उदयपुर। लू के थपैड़े और गर्मी से निजात दिलाने के लिए बुधवार दोपहर को राहत की बरसात गिरी। और मौसम खुशनुमा कर दिया भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे शहर को आज बादलों ने अपनी आगोश में ले रखा था। दिन में ही सुहानी शाम का गुमान होने लगा था और दोपहर दो बजे बाद आधा घंटा गिरी बारिश ने माहोल भीगा भीगा सा कर दिया युवा मौसम का आनंद लेने झील के किनारे पहुंच गए, कहीं पकौड़ी तो कहीं चाय की चुस्कियां ली जा रही है। किसी के होंठो पे केसर कुल्फी, तो कोई कोल्ड ड्रिंक का मजा ले रहा है।
पिछले कई दिनों से उमस से राहत नहीं मिल पा रही थी और दिनभर लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। अन्य कई शहरों में प्री मानसून की दस्तक ने झीलों की नगरी का मौसम भी सुहाना कर दिया। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह का तापमान 25.4 डिग्री रहा, जबकि अधिकतम 34.4 था, लेकिन आसमान में बादलों और ठंडी हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में तो कोई गिरावट नहीं आएगी, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बरसात की पूरी संभावना बनी हुई है।
मौसम हो गया ओसम
Date: