जेवरात छीन कर बड़ी गांव में कार से उतारकर भाग गए बदमाश
उदयपुर। अब तक शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें होती आई है, जिसमें बदमाश महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनकर भाग जाते थे, लेकिन आज सुबह कृष्णपुरा में जेवरात छीनने के लिए एक ७० वर्षीय वृद्धा का अपहरण कर लिया गया। कार में आए तीन बदमाश वृद्धा को कार में डालकर बड़ी हॉस्पीटल की तरफ ले गए, जहां उसके जेवरात उतारकर उसे कार से उतार दिया। बाद में ग्रामीणों की मदद से वृद्धा उसके घर पहुंची, जहां से परिजनों के साथ भूपालपुरा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांच थानाधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई है, जो बड़ी व आसपास के इलाकों में दबिश दे रहे हैं। बदमाशों की तलाश जारी है और पूरे इलाके मेंं नाकाबंदी कर रखी है। पुलिस के अनुसार कृष्णपुरा में सेंटपॉल स्कूल के पास रहने वाली मोहनी देवी (७०) पत्नी अंबालाल माली आज सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली। वह घूमते हुए जैसे ही चपलोत हॉस्पीटल के पास पहुंची, जहां एक कार आकर रूकी, जिसमें से तीन बदमाश बाहर निकले। वह वृद्धा को कार मे डालकर ले गए। इस दौरान मोहनीदेवी काफी चिल्लाई लेकिन सुबह का समय होने से सडक़ सुनसान थी। इसलिए मोहनीदेवी की आवाज किसी ने नहीं सुनी।
बाद में मोहनीदेवी को बदमाश बड़ी हॉस्पीटल की तरफ ले गए। इससे पहले कार में बदमाशों ने मोहनी देवी को डरा धमकाकर कान के सोने के टॉप्स, हाथों की सोने की चूडियां, गले की सोने की चेन और चांदी के पायजेब उतार लिए। बाद में सुनसान स्थान पर मोहनीदेवी को कार से नीचे उतारकर बदमाश भाग गए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहनीदेवी ने बड़ी गांव में ग्रामीणों को उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। इस पर ग्रामीणों ने मोहनीदेवी के बेटे मदन को फोन करके बुलाया। मदन बड़ी पहुंचा और उसकी मां को लेकर घर लौटा। मदन के साथ मोहनी देवी ने भूपालपुरा थाने जाकर अपहरण और लूट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच थानाधिकारियों की टीमें बनाई है, जो बड़ी और आसपास के इलाकों में दबिश दे रहे हैं। मोहनीदेवी की वृद्धावस्था के कारण वह बदमाशों का हुलिया और कार का रंग भी बता नहीं पा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा का अपहरण
Date: