उदयपुर, शहर के समीप कैलाशपुरी क्षैत्र में साधु ने पेड पर फांसी लगा खुदकुशी कर ली।
पुलिस सूत्रों के सुखैर थानान्र्तगत लूरकी माता कैलाशपुरी में पेड पर पिण्डीया तलाई आश्रम चारभुजा के साधु शिवराम गुरू दास कमलाकांत दास वैष्णव (५८) ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शव मिला: शहर के प्रताप नगर चौराहा पर मंगलवार को बिहार निवासी प्रकाश रावत नामक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी फसलियों में चोट के निशान पाये गये है। मृतक की उम्र करबी २२ वर्ष गठिला बदन काला शर्ट,जिंस पेंट एवं कानों में सोने की मरकिया पहने है। पुलिस मृतक के शव को एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा परिजनों की तलाश कर रही है।