सुना है अधिकतर मर्द महिलाओं के पीछे भागते है ।लेकिन दक्षिण अफ्रीका के शूकूडू गेम सेंचुरी में फोटोग्राफर स्टू पोर्टर को बोहत दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला । मादा पेंथर के प्यार के इज़हार को ठुकराकर नर पेंथर चुपचाप उससे छुपकर ज़मीन से २० फिट ऊपर पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया । निचे से मादा पेंथर ने नर पेंथर को बहुत मनाया मिन्नतें की लेकिन नर पेंथर अपनी अकड़ में पेड़ पर ही बैठा रहा। तब मादा पेंथर पेड़ पर चडी और उस वक़्त उसका प्यार इतने गुस्से में बदल गया था की उसने नर पेंथर को प्यार करने के बजाये जोरदार खीच कर एक थप्पड़ मारा बेचारा नर पेंथर संभल नहीं पाया क्युकी थप्पड़ इतना ज़ोरदार था और नर पेड़ से २० फिट निचे धडाम से गिर पडा ।
इस मजेदार घटना को कमरे में कद करने वाले स्टू ने बताया कि योवन ऋतू के दौरान बड़े रोचक द्रश्य देखने को मिलते है लेकिन प्यार के इज़हार के दौरान इतना गुस्सा पहली बार देखने को मिला । इस घटना में परेशां नर पेंथर मादा से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था और मादा को उसकी इस हरकत पर इतना गुस्सा आया कि नर को ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर निचे गिरा दिया