उदयपुर, नवासा-ए-रसुल हजरत इमाम हुसैन और उनके ७२ जॉनिसारों की शहादत की याद में गुरूवार को छड़ियों का जुलूस निकाला जाएगा।
फैजे हुसैन कमेटी (बडी पल्टन) ताजिया कमेटी के शाहनवाज खान ने बताया कि मजहबे इस्लाम के आखिरी नबी मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसेन ओर उनके साथ कर्बला के मैदान में शहीद हुए ७२ जॉनिसारों की याद में मोहर्रम माह की ७ वीं तारीख को छड़ियों का जुलूस गुरूवार को निकाला जाएगा। जुलूस को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
उन्होंने बतायाकि छडियों का जुलूस गुरूवार सुबह ९.३० बजे लोहा बाजार स्थित जामा मस्जिद से शुरू होकर अलीपुरा,रहमान कालोनी शास्त्री सर्कल, धोलीबावडी,काली बावडी, कोठियों की गवाडी, अंजुमन, कुंजरवा$डी, खेरादीवा$डा, सिंधी सरकार की हवेली, मोचीवा$डा, नावघाट, नागानगरी,कल्लेसात,महावतवाडी, काजीवाडा, दरखानवाडी, कारवाडी, सिलावटवाडी होते हुए चेटक सर्कल स्थित पलटन की मस्जिद पर छडियों को मुकाम देने के साथ ही सम्पन्न होगा। छडियों के जुलूस में विभिन्न मुस्लिमों की १४ छडियां एवं करीब २ दर्जन आलम शामिल होगें। छडियों के जुलूस के पल्टन मस्जिद पहुंचने से पूर्व ही पल्टन के ताजिये को मुकाम पर रख दिया जायेगा ओर जुलूस के सम्पन्न होने के बाद मन्नत वाले मन्नत उतारेंगे एवं आमजन जियारत करेंगे।
मोहर्रम माह की ९ वीं तारीख शनिवार शाम को चेटक मस्जिद के बाहर पलटन के ताजिये को आमजन की जियारत के लिए रखा जाएगा जहां विभिन्न समाज एवं धर्मो के लोग ताजिये पर फूल अगरबत्ती, सेहरा,मिठाई एवं चांदी का चढावा चढायेगें।
मेहंदी की रस्म : शहर के बाजे वालो की ओर से छडियो के जुलूस के बाद रात्रि को हरवेन जी का खुरा से बैण्ड बाजों के साथ मेहंदी निकाली जायेगी जो भडभुजा घाटी स्थित लंकापति बाबा की दरगाह पर चढाई जायेगी। २५ नवम्बर मोहर्रम माह की १० वीं तारीख को दो चरणों मे ताजिये का जुलूस निकाला जायेगा। पहले चरण में सुबह ताजियों को हरवेन जी का खुर्रा से घंटाघर होते हुए पांडुवाडी स्थित पिछोला झील के किनारे एवं दूसरे चरण में तीज का चौक से घंटाघर , जगदीश चौक होते हुए लाल घाट पर ले जाया जायेगा। जहां ताजियों को ठण्डा करने की रस्म अदा की जायेगी।
लेन-देन के विवाद में मारपीट