मोहर्रम पर्व रविवार को
तैयारियों के लेकर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
उदयपुर, आगामी रविवार को मोहर्रम पर्व पर शहर में कानुन एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर ने पुलिस एवं समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर में मोहर्रम पर्व अमन चैन, भाईचारा एवं शान्तिपूर्वक मनाये जाने की परम्परा रही हैं। इस वर्ष भी उन्होंने पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें । उन्होंने पर्व पर निकाले जाने वाले ताजीयोंं के सम्बन्ध में कहा कि इनके साथ चलने वाले स्वंय सेवकों को परिचय पत्र जारी किये जाएं ताकि किसी भी परिस्थिति में उनकी पहचान की जा सके। उन्होंने निकाले जाने वाले ताजीयोंं पर कहा कि सम्बन्धित लाईसेंसधारी अपने स्वंयसेवकों के साथ बैठक कर इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ताजिये निकाले जाने वाले मार्गो की साफ सफाई, तारोंं को उॅंचा करने सहित अन्य व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाएगी। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित सम्बन्धित थानाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक तेजराज सिंह सहित सम्बन्धित थानाधिकारी एवं मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। अधिकारियों ने बैठक के उपरान्त ताजिये निकाले जाने वाले मार्ग का अवलोकन भी किया।