उदयपुर, । मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में यदि शिक्षकों ने अपनी कक्षाएं समय पर नहीं ली तो कुलपति खुद इस मामले पर संज्ञान लेंगे।
कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी बुधवार को सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के अपने निजी सचिव के साथ अचानक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय पहुंच गए। उन्होंने कालेज के आधार तल, प्रथम तल तथा दितीय तल पर प्रत्येक कक्षा कक्ष की जांच की तथा विद्यार्थियों से बात की। जहां छात्र शिक्षक की प्रतीक्षा कर रहे थे तथा कक्षा नहीं चल रही थी निजी सचिव को कह कर उनकी सूची बनाई गई है। कुलपति ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को नोटिस दे कर कार्रवाई की जाएगी तथा अन्य संघटक कालेजों में भी इसी तरह अचानक जांच की जाएगी ताकि स्वस्थ शैक्षिक वातावरण बन सके।–