रमज़ान के महीने में मुंबई की मोहम्मद अली रोड एक ऐसी जगह है जहां रोज़ा रखने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. कुछ लोग तो यहां 200 किलो मीटर की दूरी तय कर इफ्तार के वक़्त आते हैं. बीबीसी संवाददाता वैभव दीवान के कैमरे के ज़रिए आप भी करिए सैर मोहम्मद अली रोड की.
इस मिठाई का नाम मावा खाज है. ये न सिर्फ देखने में अलग है बल्कि इसका स्वाद भी निराला है.
यहां रोज़ा खोलने के लिए फिरनी से लेकर सेवईं तक सब कुछ मिलता है.
शाम ढलते ही इस इलाके की रौनक देखते ही बनती है.
मोहम्मद अली रोड में खजूरों की भी बहार देखी जा सकती है. यहां आप 200 रूपए से लेकर 2000 रूपए किलो तक के खजूर नोश फरमा सकते हैं.
अगर अब तक आपको लगता था कि ब्लैक करेंट फ्लेवर में आप सिर्फ केक या फिर आइस क्रीम ही खा सकते हैं तो नज़र ज़रा इस ब्लैक करेंट बर्फी पर डालिए. ब्लैक करेंट के साथ साथ यहां आप स्ट्रॉबेरी और आम के स्वाद वाली बर्फियां भी खा सकते हैं.
यहां आपको आपके ज़ायके के हिसाब से कबाब भी मिल जाएंगे.
कई तरह के गोश्त भी यहां खाने को मिलते हैं.
भई जब इनका रंग इतना खूबसूरत है तो स्वाद के बारे में सोच कर शायद आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा.
बात इफ्तार की हो और बात बिरयानी की न हो ये कैसे हो सकता है. रंग बिरंगी बिरयानी भी पेश-ए-ख़िदमत है.
शाम के वक़्त ऐसे कई समुह आपको यहां अपना रोज़ा खोलते नज़र आ जाएंगे.
सोचिए ज़रा कि अगर इफ्तार के वक़्त ये जगह इतनी सुन्दर दिखती है तो ईद वाले दिन क्या मंज़र होता होगा.
यहां टोपियाँ भी मिलती हैं और ये कोई आम टोपियाँ नहीं हैं. इन टोपियों को खास आपके लिए दुनिया के कोने कोने से मंगवाया गया है.
superb….!