मोदी सरकार में किसको मिला कौन सा मंत्रालय

Date:

140527045132_narendra_modi_624x351_pib_nocredit

 

नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर अपना कार्यभार संभाल लिया. नरेद्र मोदी मंगलवार को करीब नौ बजे गुजरात भवन से सीधे साउथ ब्लॉक पहुंचे.

भारत के प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के लिए मोदी जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे, तो अपनी महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी से आए थे. लेकिन शपथ लेने के बाद मोदी अब काले रंग की बीएमडब्ल्यू का इस्तेमाल कर रहे हैं.
साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों ने नरेंद्र मोदी को फूल गुलदस्ते भेंट किए.

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है, उन्होंने सबसे अपने मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया.

नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया है. राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाया गया है. जबकि अरुण जेटली वित्त मंत्रालय के साथ साथ रक्षा मंत्रालय को भी देखेंगे. उन्हें कारपोरेट मामलों का प्रभार भी दिया गया है.

सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री बनाया गया है. गोपीनाथ मुंडे को ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है. जबकि मेनका गांधी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
नितिन गडकरी को ट्रांसपोर्ट मंत्रालय मिला है, जबकि सदानंद गौड़ा को रेल मंत्री बनाया गया है. रविशंकर प्रसाद को कानून मंत्रालय के साथ दूरसंचार मंत्रालय का जिम्मा भी मिला है.
रामविलास पासवान को उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों का मंत्री बनाया गया है.

140527045401_modi_ministers_624x351_pti

नरेंद्र मोदी का मंत्रीमंडल
नरेंद्र मोदी        –   प्रधान मंत्री, कार्मिक, परमाणु उर्जा एवं अन्य
राजनाथ सिंह   –    गृह मंत्रालय
सुषमा स्वराज  –    विदेश मंत्रालय
अरुण जेटली     –   वित्त, कारपोरेट, रक्षा
वैंकया नायडू शहरी विकास मंत्रालय, संसदीय कार्य
नितिन गडकरी भूतल परिवहन, जहाजरानी मंत्रालय
सदानंद गौड़ा रेलवे मंत्रालय
उमा भारती जल संसाधन, गंगा सफ़ाई
नजमा हेपतुल्ला अल्पसंख्यक मामले
गोपीनाथ मुंडे ग्रामीण विकास, पंचायती राज
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, जन वितरण प्रणाली
कालराज मिश्रा लघु उद्योग मंत्रालय
मेनका गांधी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
अनंत कुमार रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय
रविशंकर प्रसाद कानून, दूरसंचार मंत्रालय
अशोक गजपति राजू नागरिक उड्डन मंत्रालय
अनंत गीते भारी उद्योग मंत्रालय
हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
नरेंद्र सिंह तोमर श्रम एवं रोजगार, स्टील मंत्रालय
जुएल ओराम जनजातीय मंत्रालय
राधामोहन सिंह कृषि
थावरचंद गहलोत सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय
स्मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्रालय
हर्ष वर्धन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
राज्य मंत्री
जेनरल वीके सिंह विदेश मंत्रालय, उत्तर पूर्व (स्वतंत्र प्रभार)
राव इंद्रजीत सिंह योजना (स्वतंत्र प्रभार) , क्रियान्वन
संतोष कुमार गंगवार संसदीय कार्य, कपड़ा (स्वतंत्र प्रभार), जलसंसाधन
श्रीपद नायक पर्यटन एवं संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार)
धमेंद्र प्रधान पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस (स्वतंत्र प्रभार)
सार्वानंद सोनोवाल युवा एवं खेल मामले (स्वतंत्र प्रभार)
प्रकाश जावड़ेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
पीयूष गोयल ऊर्जा एवं कोयला मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
जीतेंद्र सिंह विज्ञान व टेक्नोलॉजी (स्वतंत्र प्रभार) , पीएमओ
निर्मला सीतारमण वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
जीएम सिद्देश्वरैया नागरिक उड्डयन
मनोज सिन्हा रेलवे
निहालचंद रसायन एवं उर्वरक
उपेंद्र कुशवाहा ग्रामीण विकास, पंचायती राज
पी राधाकृष्णन भारी उद्योग मंत्रालय
किरण रिजिजु गृह मंत्रालय
कृष्ण पाल भूतल परिवहन
संजीव बालियान कृषि मंत्रालय
मनसुखभाई वासवा जनजातीय मंत्रालय
रावसाहब दांवे उपभोक्ता मामले, जन वितरण
विष्णु देव साई खनन, स्टील
सुदर्शन भगत सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण
प्रधानमंत्री कार्यालय के बाद मोदी सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचे. हैदराबाद हाउस में मोदी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिल रहे हैं.

पहली मुलाकात उन्होंने अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मिले हैं.

उनके साथ इस बातचीत के लिए सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं. लेकिन मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ के साथ बातचीत को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Join the best chat online lesbian community today

Join the best chat online lesbian community todayChat online...

what exactly is an old cougar dating?

what exactly is an old cougar dating?There is no...

Tips for making the most of granny personal websites

Tips for making the most of granny personal websitesIf...