उदयपुर. गांधी ग्राउंड में भाजपा के प्रचारक नरेंद्र मोदी की जनसभा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जनजाति रैली और 16 हजार छात्रों की आरपीएससी की परीक्षा 26 अक्टूबर को होगी। ये तीनों आयोजन एक ही दिन होने से प्रशासन को यातायात, परिवहन तथा कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 26 अक्टूबर को शहर के 28 केंद्रों पर आरपीएससी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। राज्य प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए 16 हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे। इस परीक्षा में बैठने वाले अधिकांश छात्र जिले की तहसीलों तथा अन्य जिलों से आएंगे।
इसी दिन गांधी ग्राउंड में भाजपा का जनजाति सम्मेलन होगा। मोदी की सभा का समय शाम साढ़े 4 बजे निर्धारित किया है, लेकिन उससे पूर्व शहर में आयोजित होने वाली वसुंधरा राजे की रैली दोपहर 1.30 बजे टाउन हॉल से रवाना होगी।
रैली में भाग लेने आने वाले आदिवासी लोगों का दोपहर 12 बजे से उदयपुर पहुंचना शुरू हो जाएगा।
इन तीनों आयोजनों के कारण प्रमुख मार्गों पर वाहनों का जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परीक्षा समाप्त होने के समय से पूर्व शहर से बाहर जाने वाली रोडवेज तथा निजी ट्रेवल की बसों का निकलना मुश्किल हो सकता है। रैली में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था शहर से बाहर विभिन्न मार्गों पर की जाएगी। रैली मार्ग पर टेम्पो, ऑटो तथा परिवहन के अन्य साधन प्रतिबंधित हो जाने से आरपीएससी परीक्षार्थियों को वापस घर लौटते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये परीक्षा केंद्र हो सकते हैं प्रभावित :
रेजिडेंसी स्कूल, गुरु गोविंद सिंह ((नंबरदार)) स्कूल, सेंट्रल एकेडमी सरदारपुरा, सेंट पॉल, राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल भूपालपुरा, फतह स्कूल, किशन वर्मा सी.से.स्कूल अंबामाता, आरएमवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, महिला मंडल, गल्र्स सी.से. स्कूल जगदीश चौक, विद्याभवन टीचर्स ट्रेनिंग, गुरुनानक स्कूल शास्त्री सर्कल, सेंट मेरीज स्कूल सुखाडिय़ा सर्कल, बाल विनय मंदिर हरिदास मगरी, सेंट्रल एकेडमी अंबामाता, राजस्थान महिला गेलड़ा स्कूल सूरजपोल, गवर्नमेंट सी.से.स्कूल धानमंडी केंद्रों पर परीक्षा देने वाले करीब 6 हजार छात्र रैली एवं सभा के कारण अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
रैली व सभा से पूर्व परीक्षा समाप्त होगी :
आरपीएससी की परीक्षा, भाजपा की रैली व जनजाति सम्मेलन के आयोजन शनिवार को एक ही दिन हैं। परीक्षा दोपहर 1 बजे समाप्त हो जाएगी। रैली उसके बाद शुरू होगी, जिससे परीक्षार्थियों को घर लौटने में परेशानी नहीं हो इस बात का प्रयास किया जाएगा।
मोहम्मद यासीन पठान, एडीएम सिटी