उदयपुर। कल का दिन शहर में भाजपा दिग्गजों के नाम रहेगा। कल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर में एक शादी समारोह और लोकसभा चुनाव के लिए फीड बैक लेने आ रही है, वहीं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी उदयपुर आएंगे। जानकारी के अनुसार कल सुबह 8.45 बजे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए वायुयान से एयरपोर्ट पहुंचेगे। नरेंद्र मोदी 9 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां से शिवराज सिंह उन्हें हेलिकॉप्टर के द्वारा नीमच जिले के डिकेन कस्बे ले जायेगे जहां वे सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्लांट के उद्घाटन के बाद वहां मोदी जनसभा को सम्बोधित करेगे और दोपहर 11.40 बजे हेलिकॉप्टर में बैठ कर पुन: 12.20 पर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगे, जहां से शिवराज सिंह नरेंद्र मोदी को गांधीनगर के लिए विदा करने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएगे।
दोनों दिग्गज मुख्यमंत्री उदयपुर तो आएगे लेकिन शहर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकत्र्ता इस बात से निराश भी है, कि वे एयरपोर्ट के अंदर से ही चले भी जाएगे। बाहर उन्हें इनसे मिलने का मौका नहीं मिलेगा और नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल के चलते पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट के अंदर भी नहीं जाने दिया जाएगा। हालांकिकई कार्यकत्र्ता व पदाधिकारियों ने सुबह एयरपोर्ट जाने का मन बनाया है।
मुख्यमंत्री आएंगी शाम को
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल शाम साढ़े चार बजे हेलिकॉप्टर से उदयपुर आएंगी। जिनके स्वागत के लिए शहर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचेगे। जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया की मुख्यमंत्री शाम को उदयपुर पहुचने के बाद अपने निजी कार्यक्रम में रहेगी, जिसमे वह विवाह समारोह में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन महाप्रज्ञ विहार में लोकसभा चुनाव को लेकर फीड बैक लेंगी और 2 बजे के बाद वे जयपुर प्रस्थान करेंगी।
मोदी, राजे, शिवराज कल उदयपुर में
Date: