मुंबई। पति, पत्नी और ‘वो’ के चक्कर में जहां एक नेता जी को मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी, वहीं एक एमएमएस से बदनाम हुईं टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह के लिए अच्छी खबर आ रही है। हालांकि यह सवाल अभी कायम है कि क्या मोना सिंह का कथित एमएमएस होली की मस्ती लेने के लिए किया गया मजाक था या फिर खुद मोना ने ही लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए यह सब किया था? अब तक की जांच से जो पता चला है उसके मुताबिक असल में वह एमएमएस मोना सिंह का नहीं था।
मोना सिंह के कथित अश्लील एमएमएस का राज आखिरकार खुल ही गया है। मोना सिंह की शिकायत पर साइबर सेल ने इस एमएमएस की जांच की तो पता चला कि इसमें मोना का चेहरा चिपकाया गया है। इस बात को डिजिटल एक्सपर्ट्स ने प्रूव किया है। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि मोना सिंह इस एमएमएस के कारण बिग बॉस में भी जा सकती हैं। धर्मा प्रोडक्शन की असिस्टेंट डायरेक्टर स्नेहल गांधी ने यह चर्चा छेड़ी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि बिग बॉस को अपना पहला कंटेस्टेंट मिल गया है। (कैटरीना की बहन से लेकर करीना,प्रिटी का भी बन चुका है MMS)
बहरहाल, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एमएमएस का कहां से लिंक है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस एमएमएस को दिल्ली के किसी इलाके से अपलोड किया गया था। पुलिस का कहना है कि हम उस स्थान और व्यक्ति का पता लगाने में जुटे हैं। हमने दो ऐसी क्लिप पाई है। लेकिन यह पांच से छह साल पुरानी हैं।
टेलीविजन एक्ट्रेस मोना सिंह के कथित एमएमएस से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सकते में थी। बताया जा रहा था कि यह एमएमएस मोना का नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल का है और किसी ने मोना को बदनाम करने के लिए यह अश्लील वीडियो लीक कर दिया है। मोना ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई थी। आपत्तिजनक एमएमएस के सिलसिले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ सीरियल से पहचान बनाने वाली मोना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस अभी भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।
बॉलीवुड में अफवाह ऐसी भी है कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्टंट है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जल्द ही मोना के ब्वॉयफ्रेंड विद्युत की फिल्म ‘कमांडो’ रिलीज होने वाली है। इससे ऐन पहले एमएमएस के जरिए असल में फिल्म को प्रचार दिलाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, मोना इन अफवाहों को बकवास करार दे चुकी हैं।