साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल शुरू पहले ही दिन सड़क पर आए मतभेद
उदयपुर। साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल के पहले ही दिन सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी के कुलपति और कॉमर्स कॉलेज के डीन के बीच मतभेद खुलकर सड़क पर आ गए। आज सुबह फतहसागर किनारे फेस्टिवल के मार्च पास्ट के दौरान कॉमर्स कॉलेज के डीन विजय श्रीमाली मामूली बात को लेकर सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी के कुलपति आईवी त्रिवेदी के साथ गर्मागर्मी से पेश आए।
मौका था सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की मेजबानी में साउथ एशियन यूथ फेस्टिवल के मार्च पास्ट का। इस दौरान सुबह दस बजे यूथ फेस्टिवल में आए छात्रों और अतिथियों का फतहसागर पर मार्च पास्ट होना था। इस दौरान सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी से संबंधित कॉलेज के सभी डीन और कुलपति आईवी त्रिवेदी भी फतहसागर पर ही मौजूद थे। साथ में पेसिफिक व अन्य निजी यूनिवरसिटीज के कुलपति व कॉलेजों के डीन आए हुए थे। मार्च पास्ट के दौरान कॉमर्स कॉलेज के डीन विजय श्रीमाली, कुलपति आईवी त्रिवेदी पर भड़क गए। श्रीमाली ने गुस्सा निकालते हुए कुलपति को सार्वजनिक तौर पर भला-बुरा कहा। श्रीमाली का गुस्सा था कि मार्च पास्ट में आई बग्घियों में पेसिफिक यूनिवरसिटी के कुलपति व डीन को बिठा दिया और उनको पूछा तक नहीं गया। श्रीमाली ने सार्वजनिक तौर पर कुलपति आइवी त्रिवेदी को लताड़ लगा दी और उनको वहां से जाने तक कह दिया। बाद में अन्य प्रोफेसर उनको समझा कर वहां से ले गए। यूथ फेस्टिवल के पहले दिन सबके सामने हुए इस घटनाक्रम की चर्चा सभी कॉलेज और समारोह में गरम रही। यूथ फेस्टिवल आज से 11 मार्च तक चलेगा। इसमें सार्क देशों की 75 यूनिवर्सिटीज के 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंचे है। सभी प्रतिभागियों का फतहसागर से सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी तक शहरभर में मार्च पास्ट निकाला गया। सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राज्य सेवक कालीचरण सर्राफ महापौर चंद्रसिंह कोठारी पेसिफिक कॉलेज के रजिस्ट्रार बीपी शर्मा, चित्तौड़ एमएलए चंद्रभान आदि ने भाग लिया। आज होने वाले कार्यक्रमों में फेस पेंटिंग, फैशन शो व अन्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे।