उदयपुर। छात्रसंघ चुनाव 2018 में भले ही पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से छात्रों को नियम कायदों में ही रखा, लेकिन इसका असर सत्तारूढ़ पार्टी के युवा संगठन पर कम ही देखा गया। जहां – जहां छात्रसंघ चुनाव हो रहे थे, दर्जनों युवा भाजयुमों के टीशर्ट पहने नारेबाजी करते नजर आ रहे थे। वहीं एनएसयुआई और निर्दलीय खड़े हुए उम्मीदवार के समर्थकों को हर समय खाकी के डण्डे का जोर सता रहा था। इस वजह से उन्होंने सुबह थोड़ी बहुत कोशिश तो की लेकिन खाकी वर्दी की अधिकता ने उनकी हिम्मत के साथ कुठाराघात कर दिया। आपको बता दें कि भाजयुमो अध्यक्ष गजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में दर्जनों युवा कामर्स और साईंस काॅलेज के बाहर चुनाव सम्पन्न होने तक मौजूद रहे और भरी सड़क पर चलते हुए जमकर नारेबाजी की। हालाकि खाकी उन तक भी पंहुची लेकिन उस तरह से नहीं दिखी जिस तरह से वह एनएसयुआई और निर्दलीय के समर्थकों को खदेड़ते समय दिखाई दी।
उदयपुर जिले के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो गए। इस बार पुलिस की ओर से की गई, सख्ती साफ तौर पर दिखाई दी। सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में शांति बनी रही, कहीं पर भी किसी तरह की बदमाशी नही हुई। छुटपुट घटनाओं के अलावा पूरे चुनाव में शांति बनी रही। सुखाडिया विश्वविद्यालय में करीब 61 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत विज्ञान महाविद्यालय में देखने को मिला, जहां करीब 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस बार पुलिस की सख्ती से वाणिज्य महाविद्यालय पर मतदान प्रतिशत पर भी असर दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन ने सुबह से ही महाविद्यालयों के बाहर डेरा डाल दिया। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने भी सभी महाविद्यालयों में पंहुचकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस ने छात्र संघ चुनाव के दौरान निषेध क्षेत्र में प्रचार सामग्रियों को लेकर पंहुचने वाले छात्र छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया। वही हुंडदंग करने वाले आधे दर्जन से ज्यादा छात्रों को 151 में पाबंद करवाया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान दो व चार पहिया वाहनों को भी जब्त कर लिया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्र्दिप ने शांतिपूर्ण हुए चुनाव को लेकर छात्र प्रतिनिधियों को क्रेडिट दिया वहीं यह भी कहा कि परिणाम आने तक छात्रों से लिंगदोह के आधार पर ही नियमों की पालना कराई जाएगी।