– सुविवि छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के भवानी शंकर बोरीवाल जीते
– केन्द्रीय छात्रसंघ पैनल में दो एबीवीपी, दो एनएसयूआई प्रत्याशी जीते
उदयपुर। सुखाडिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर कांटे की हुई टक्कर में ऑटो चालक के बेटे एबीवीपी प्रत्याशी भवानी शंकर बोरीवाल ने कपडा व्यापारी के बेटे एनएसयूआई से चुनाव लडे रौनक गर्ग को 167 मतों से शिकस्त दी। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी, महासचिव व संयुत्त* सचिव पर एनएसयूआई के प्रत्याशियों की जीत हुई।
उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय सहित संभागभर में आज हुए छात्रसंघ चुनावों में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान हुआ। मतदान को लेकर सुबह से कॉलेज छात्र-छात्राओं मेें खासा उत्साह देखा दोपहर 1 बजे मतदान समाप्ति तक कुल 62.21 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान स्थल पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। विवि प्रशासन ने इस बार मतदाता छात्र-छात्राओं को बूथ स्थल तक मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी। कॉमर्स कॉलेज में बाहर भवानी व रौनक के समर्थक मतदान समाप्ति तक जुटे रहे। इस दौरान गेट के पास बार-बार जमा होते समर्थकों को खदेडने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पडा। मतदान समाप्ति के बाद पुलिस ने संघटक कॉलेज के बाहर जमा भीड को वहां से रवाना किया। इसके बाद मतपेटियों को सुविवि के एफएमएस कॉलेज लाया गया जहां दोपहर 3 बजे मतगणना शुरू हुई और संघटक कॉलेजों के परिणाम आना शुरू हो गए। सुविवि अध्यक्ष पद पर भवानी व रौनक के मतों की गिनती रात ७.३० बजे तक चली। इसके बाद भवानी को विजेता घोषित किया गया। केन्द्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के दिनेश डांगी ने 1923 मतों से जीत हासिल की। महासचिव पद पर एनएसयूआई के शिवनारायण जाट 260 मतों से विजयी रही वहीं संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की भारती कुंवर राठौड 593 वोटों से विजयी रही।
इधर, संघटक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज से हिमांशु पंवार, आर्टस कॉलेज से महेश रोत, साइंस कॉलेज से कार्तिक सिंह यादव, विधि महाविद्यालय से नवीन मेनारिया अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। मीरा गल्र्स कॉलेज में सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि अध्यक्ष पद मणिराम ने पूजा जाट को हराया। डेयरी कॉलेज से दीपक मेघवाल, आयुर्वेद कॉलेज से दुर्गाशंकर गुर्जर व गुरूनानक कॉलेज से कृष्णा मेनारिया ने अध्यक्ष पद पर विजयी पताका लहराया।
लॉ व साइंस में कम अंतर से जीते प्रत्याशी: छात्रसंघ चुनावों में इस बार सुविवि के दो संघटक कॉलेज साइंस व लॉ कॉलेज में प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। दोनों ही कॉलेजों में चुनाव परिणाम आने के बाद हार-जीत का अंतर कम होने से पुन: मतगणना की गई। जिसके आधार पर लॉ कॉलेज से नवीन मेनारिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ललित सिसोदियों को 7 मतों से व साइंस कॉलेज में कार्तिक यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 15 वोटों से शिकस्त दी।
साइंस कॉलेज ने दिया वोटों का अंतर: सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद चुनाव लड रहे रौनक गर्ग व भवानी शंकर बोरीवाल के बीच कांटे की टक्कर हुई। कॉमर्स कॉलेज से वोटरों को रिझाने के लिए दोनों ही प्रत्याशी दिनभर इसी कॉलेज के बाहर जुटे रहे। इसका कारण सर्वाधिक मतदाता इसी कॉलेज से होना है लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि इसी कॉलेज से होने के कारण इस कॉलेज के वोट आपस में बंट गए और विज्ञान महाविद्यालय ने इस बार हार-जीत का फैसला किया। अंतिम चरणों तक दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा और आखिरी में भवानी ने धीरे-धीरे बढत लेना शुरू की जो अंत में 167 मतों तक पहुंची और यह उसकी जीत में बदल गई।
एमपीयूटी में मणिराम अध्यक्ष: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारी प्रौ. सुमन सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 28 पोलिंग बूथ बनाये गये थे। वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लिये कुल 3056 मतदाताओं मे से 2441 (79.87 प्रतिषत) छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव मे अध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव सहित तीनों पदों पर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का आधिपत्य रहा। अध्यक्ष पद पर मणिराम (1022 मत) ने पूजा जाट को (626 मत) हराया, महासचिव के पद पर यशवन्त मेनारिया ( 1285 मत) ने मोहित शर्मा (598 मत) को हराया। संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष के पद पर ज्योति पटेल नें (1363 मत) ने एक तरफा जीत तय करतें हुए पुष्पेन्द्र सिंह (497 मत) को हरा कर पर विजय प्राप्त कीे। पहली बार विवि में सृजित शोध प्रतिनिधि पद पर तरूण कुमार जाटवा ने निर्मल कुमार मीणा को हरा जीत हासिल की
MLSU के बादशाहो की हुई जीत – आखरी दाव खेला भवानी ने .
Date: