उदयपुर । मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 12 साल के अंतराल के बाद एनएसयूआई के प्रत्याशी हिमांशु चौधरी ने जीत का परचम लहराया। हिमांशु चौधरी 920 मतों से विजय रहे। एनएसयूआई ने केंद्रीय छात्रसंघ के महासचिव और संयुक्त सचिव पर भी कब्जा कर लिया है।
मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ मतदान के बाद दोपहर करीब ढाई बजे से एफएमएस में मत गणना शुरू हुई। मतगणना में शुरुआती से दौर से लेकर आखिरी तक एनएसयूआई के प्रत्याशी हिमांशु चौधरी आगे ही रहे। अंतत: उन्होंने 920 वोटों से विजय श्री हासिल की। हिमांशु चौधरी ने सुविवि में अध्यक्ष पद पर विगत 12 सालों से जीत दर्ज नहीं कर पायी एनएसयूआई में एक नयी जान फूंक दी हालाँकि हिमांशु चौधरी एबीवीपी के बागी थे उन्होंने एबीवीपी से टिकिट नहीं मिलने पर एनएसयूआई से खड़े हुए इससे पूर्व 2003 में एनएसयूआई ने जीत दर्ज कराई थी। चौधरी ने 2791 मत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 920 मतों से पराजित किया केंद्रीय छात्र संगठन के उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा जिसमे गजेन्द्र रावत ने हरिओम मीणा को २४९४ मतों से पराजित किया महासचिव पद पर एनएसयूआई के सिद्धार्थ सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 105 मतों से पराजित किया संयुक्त सचिव पद पर भी एनएसयूआई की भावना मीणा 1231 मतों से विजयी रही उनको ३८१० मत मिले इस्ती मीणा को २५७९ मत मिले |
जीत का जश्न : एनएसयूआई के कार्यकर्ता और हिमांशु चौधरी के समर्थक शुरू से ही हिमांशु की जीत को लेकर आश्वस्त थे मतदान के बाद कई समर्थक परिणाम आने तक वाहनों पर झुण्ड बना कर हिमांशु चौधरी के समर्थन में रैली निकालते रहे | हिमांशु चौधरी के जीतते ही मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और नेता आगये | यूनिवर्सिटी से आयड़ तक विजय जुलुस निकाला गया |
परिणाम में देरी से आक्रोशित हुए छात्र : करीब ५ बजे से संघटक कॉलेजों के परिणाम आना ष्षुरू होगये थे लेकिन केंद्रीय छात्र संघ अध्यक्ष के विजयी की घोषणा करने में विश्वविद्यालय ने घंटों लगा दिए | सभी गेट के ताले लगा कर वोटों की गिनती होजाने के बाद भी मांतरणा करते रहे और परिणाम की घोषणा नहीं की यही नहीं मीडिया कर्मियों को भी साड़ी कार्रवाई से दूर रखा | उधर हिमांशु चौधरी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर आकर प्रत्याशी होने के नाते अंदर जाने की अनुमति मांगी उन्हें भी नहीं जाने दिया | उन्होंने विश्व विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया की एबीवीपी और भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव में आकर परिणाम की घोषणा करने में इतनी देरी करदी |
सुखाड़िया विश्व विधयालय के संगठक कॉलेज के परिणाम :
विज्ञान महा विद्यालय – साइंस कॉलेज में ६४.६० प्रतिशत मतदान रहा, कुल २८८० मत थे जिसमे से १८६१ मत पड़े यहाँ पर अध्यक्ष पद के लिए योगेश मनात ने ७०९ मत प्राप्त कर अपने निकटम प्रतिद्वंदी निशांत वर्मा ( ५१८ मत ) को १९१ मतों से पराजित किया | उपाध्यक्ष पद के लिए मोहित खटीक महासचिव पद के लिए पंकज परमार, संयुक्त सचिव के लिए राहुल खटीक विजयी हुए |
वाणिज्य महाविद्यालय – कॉमर्स कॉलेज में सबसे अधिक मतदाता ४०६९ मतदाता थे और और यहाँ वोटिंग भी अच्छी संख्या में हुई ६६.३५ प्रतिशत वोटिंग हुई | अध्यक्ष पद के लिय रौनक गर्ग १३८२ मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रौनक पुरोहित ( १२१० मत ) से २६६ मतों से विजयी रहे | उपाध्यक्ष के लिए रेखा माली, महासचिव के लिए कौशल खींची, संयुक्त सचिव के लिए चंचल भावसार विजयी रहे |
विधि महाविद्यालय – विधि महाविद्यालय में १०४८ में से ६९९ मत गिरे ५१ प्रतिश मतदान हुआ यहाँ पर अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार मेवाड़ा २२० मत लाकर निकटतम प्रतिद्वंदी अक्षय शर्मा से कांटे के मुकाबले में १० वोटों से जीत हासिल की | उपाध्यक्ष पद के लिए चेतन प्रकाश पालीवाल , महासचिव पद के लिए आकृति रंजन , संयुक्त सचिव पद के लिए राजेन्द्र नाथ योगी विजयी रहे |
कला महाविद्यालय – कला महाविद्यालय में वोटिंग प्रतिशत ६६.६९ प्रतिशत अन्य कॉलेजों के मुकाबले सबसे अधिक रहा यहां पर कुल २८३६ मत थे जिसमे से १४३३ मत पड़े | आर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए मोहित नायक ८१९ मत लाकर तरुण जाट ( ५८० मत ) से २३९ मतों से विजयी रहा | उपाध्यक्ष पद के लिए आयुष औदीच्य, महासचिव पद के लिए प्यारेलाल मेघवाल , और संयुक्त सचिव पद के लिए रीतिका पराशर विजयी रहे |
एमजी कॉलेज में एबीवीपी का पेनल विजयी – मीरा गर्ल्स कॉलेज में चारों पदों पर एबीवीपी की छात्राएं विजयी रही जिसमे अध्यक्ष पद के लिए पायल जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए मनाक्षी, महासचिव पद के लिए यशोदा कुमारी, और संयक्त सचिव पद के लिए सुनीता सोलंकी विजयी हुई |