छात्र चुनाव का धूम धड़ाका- हू हा- हू हा ( PHOTO )

Date:

IMG_0582
उदयपुर | सुखाड़िया विश्व विधायल छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान दिन में एक बजे तक हो चुका है, चुनाव अधिकारी के अनुसार प्रतिशत मतदान रहा | इस बार मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया | सुबह से छात्र ग्रुप में वोटिंग करने के लिए आये दिन भर कॉलेजों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक नारे बाजी करते रहे | मतगणना दोपहर २ बजे से शुरू हो जायेगी जिनके परिणाम शाम पांच बजे से आना शुरू हो जायेगें | केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में है | एमपीयुटी , बीएन कॉलेज में भी मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है |
नारे बाजी लम्बी कतारे :
छात्र संघ चुनाव का महिल सुबह आठ बजाते ही शुरू हो गया था | साइंस कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में सबसे अधिक मतदान हुआ कॉमर्स कॉलेज में तो यह आलम था की दिन में ११ बजे तक छात्रों की लाइने बाहर रोड तक थी | सबसे अधिक मतदाता भी कॉमर्स कॉलेज में है | साइंस कॉलेज में भी घंटों तक छात्रों ने लाइन में खड़े रह कर मतदान किया | आर्स और लॉ कॉलेज में भीड़ काम रही लेकिन एक बजते बजते वोटिंग प्रतिशत बढ़ गया |

IMG_0586
कई बार आमने सामने की स्थिति :
कॉमर्स कॉलेज में सबसे अधिक छात्र मतदाता होने की वजह से एबीवीपी सीएसएस और एन एस यु आई के पदाधिकारी और प्रत्याशियों के समर्थक यही जमे रहे और आपस में नारे बाजी करते रहे कई बार समर्थक आमने सामने होने की स्थिति में आगये हालांकि पुलिस के पुख्ता इंतज़ाम होने की वजह से टकराव की स्थिति नहीं हु | मुख्य गेट से ही समर्थकों को दूर रखने की स्थिति में समर्थक छात्र सडकों पर ही जमे रहे जिससे कुम्हारों के भत्ते पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही | पुलिस को छात्रों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा | दोपहर १२ बजे आर्स कॉलेज में भी छात्र संघर्ष समिति और एबीवीपी के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बनाने के कारण हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा |
छात्राओं ने अधिक किया मतदान :
जानकारी के अनुसार इस बार छात्राओं ने चारों संघटक कॉलेज में मतदान अधिक प्रतिशत में किया कॉमर्स और आर्स कॉलेज में तो कई छात्राएं मतदान करने के लिए घंटो तक लाइन में खड़ी रही | प्रत्याशियों की समर्थक लड़कियों ने साइंस कॉलेज के बाहर नारे बाजी भी की |
बिना पोस्टर के वाहन लगे रहे मतदाताओं को लाने में :
इस बार भी छात्र मतदाताओं को लाने ले जाते के लिए संगठनों की और से चार पहिया वाहन की सुविधा कर रखी थी और झुण्ड में छात्र छात्राओं को लेकर आये और मतदान करवा कर घर तक छोड़ने की जिम्मेदारी निभाई हालांकि पुलिस की सख्ती के चलते मतदान केंद्र के आसपास कोई वाहन नहीं आसका |
अन्य कॉलेजों में भी चुनावी माहोल : सुखाड़िया विश्वविधयालय के संगठक कॉलेजों के अलावा एमपीयूटी के कॉलेज, बीएन कॉलेज और एमजी कॉलेज में भी सुबह से चुनावी माहोल रहा मीरा गर्ल्स कॉलेज में भी मतदान अच्छे प्रतिशत में रहा | बीएन के बाहर पुलिस का खासा इंतज़ाम रहा बाहर प्रत्याशियों के समर्थक होने की वजह से रोड कई बार जाम होता रहा |
कौन कहाँ से प्रत्याशी : सुखाड़िया विश्व विधयालय के केंद्रीय छात्र संघ अध्यक्ष के पड़ पर चार प्रत्याशी खड़े हुए है जिनमे एबीवीपी से देवेन्द्र सिंह चुण्डावत सीएसएस से कृणाल कुमावत , एनएसयूआई से हिमांशु चौधरी और हिमांशु चौबीसा निर्दलीय लड़ रहे है |
पाध्यक्ष पद पर हरिओम मीणा गजेंद्र सिंह रावल। महासचिव पर अशोक मेनारिया, भावेश पुरोहित सिद्धार्थ प्रकाश सोनी। संयुक्त सचिव पर भावना मेघवाल इति मीणा।
एमपीयूटी – एमपीयूएटी में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के राहुल नेगा और एनएसयूआई के कुलदीप कोठारी के अलावा निर्दलीय दावेदार परसाराम भी मैदान में उतरे हैं।
अन्यपदों पर महासचिव पद पर भरत आमेटा,सुरेंद्र कुमार चौधरी प्रियंका मीणा। संयुक्त सचिव कम कोषाध्यक्ष पर हर्षिता उपाध्याय खेम शंकर, रूपल भार्गव।

All Photo click by – Prakash Meghawal 

 

 

IMG_0634

IMG_0468

IMG_0473

IMG_0477

IMG_0482

IMG_0485

IMG_0560

IMG_0563

IMG_0565

IMG_0567

IMG_0570

IMG_0572

IMG_0573

IMG_0578

IMG_0582

IMG_0584

IMG_0586

IMG_0587

IMG_0589

IMG_0590

IMG_0593

IMG_0598

IMG_0605

IMG_0612

IMG_0613

IMG_0615

IMG_0617

IMG_0619

IMG_0620

IMG_0625

IMG_0627

IMG_0628

IMG_0632

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related