छात्र संघ चुनाव- एक से बढकर एक

Date:

Deepak sharma . CSS

उदयपुर, । मोहनलाल सुखाडया विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और सभी कॉलेज केम्पस चुनावी माहौल में रंगे हुए दिख रहे है। सभी राजनैतिक संगठनों ने भी अपनी पूरी निगाहे छात्र संघ चुनाव पर लगा रखी है और अपने प्रत्याशी के प्रचार में आगे आ रहे है।

मोहन लाल सुखाडिया विवि छात्र संघ के १८ अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर आज एनएसयूआई ने भी अपना प्रत्याशी गजेन्द्र ङ्क्षसह राणा को घोषित कर दिया ओर इसी के साथ बाकी प्रत्याशी पार्टियों में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है। छात्र संघर्ष समिति की ओर से दीपक शर्मा अध्यक्ष का चुनाव लडेगें । सोमवार को छात्र संघर्ष समिति ने तुलसी वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जिसमें छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए मुकाबला पुरी तरह त्रिकोणी होगा। सीएसएस के इस सम्मेलन में सभी छात्रों ने खुलकर दीपक शर्मा को समर्थन देने का संकल्प लिया। इधर एबीवीपी के पंकज बोराणा के समर्थन में भाजपा पार्टी के युवा संगठन पूरी ताकत से लगे हुए है। आज हुए चुनावी कार्यालय उदघाटन के समय समर्थकों की खासी भीड रही। शहर के भाजपा और कांग्रेस के बडे बडे नेता अपने चहेते

pankaj borana – ABVP

प्रत्याशी को जीताने की जोड तोड में है और पूरा हस्तक्षेप किये हुए है। एनएसयूआई के प्रत्याशी का चयन भी बडे दिग्गज नेताओं के हस्तक्षेप के चलते हुआ जिसकी घोषणा सोमवार को और मंगलवार से वे अपना चुनावी अभियान शुरू करने वाले है। चौथे प्रत्याशी के रूप में डीएसएस से अजितेश राय मैदान में है इन्हे भी लोकप्रिय प्रत्याशी माना जा रहा है। कुल मिलाकर चारों प्रत्याशी पुरी तरह अपने समर्थकों के साथ मैदान में है ।

सभी संगठनों के छात्र नेता छात्रों को लुभाने में लगे है। इसी के चलते सबसे ज्यादा आव भगत फ्रेशर छात्रों स्टूडेन्टों की जा रही है। हर पार्टी कार्यालय में फ्रेशर स्टूडेंट के लिए पूरा इंतजाम है चाय नाश्ते से लगाकर खाने तक इंतजाम किया हुआ है। एक संगठन द्वारा तो छात्रों का पेट्रोल कार्ड और कुछ रेस्टोरेंट के वाउचरे भी बांटे गए।

gajendr rana – NSUI

एबीवीपी के प्रत्याशी पंकज बौराणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ आर्ट कालेज में जमे हुए है क्यों कि कामर्स में उनकी अच्छी पकड है लेकिन आर्टस कालेज में उन्हे मेहनत करनी है। इधर सीएसएस की दीपक शर्मा कामर्स टौर साइंस में पूरा जोर लगा रहे है। एनएसयूआई के प्रत्याशी गजेन्द्र राणा ने मंगलवार से ही अपना चुनावी बिगुल बजाया है। और मंगलवार के दिन वे भी समर्थकों को जुटाने और फ्रेशर पार्टी की तैयारी में लगे हुए है। सभी दलों ने अलग अलग होटल रेस्टोरेंट ने प्रे*शर पार्टियों के लिए खास व्यवस्था करी हुई हे। इधर राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव को देखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि ९ अगस्त कर दी है। पहले यह ४ अगस्त थी।

1 COMMENT

  1. ” HUMNE SHAAM MASHALO SE SAZA RAKHHI HAIN,
    LOGO NE SHART HAWAO SE LAGA RAKHI HIN….”
    CHAATRA HITO KA YEH SANGARSH ANWARAT JAARI RAHEGA….

    ” AAP KI DUA SE SHAANDAAR HAT-TRICK MAARI HAIN,
    AAP HE KE DUM SE AB CHAUKE KI TAIYARI HAIN…..”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Take the next step: join the couples seeking bi male community today

Take the next step: join the couples seeking bi...

Enjoy a fun and secure dating experience: senior chubby gay relationship sites

Enjoy a fun and secure dating experience: senior chubby...

Get connected with like-minded furry singles

Get connected with like-minded furry singlesUltimate gay furries: helpful...