छात्र संघ चुनाव
सीएसएस के अमित पालीवाल 648 मतो से विजयी
चुनाव में तीनों संगङ्गनो में रही कांटे की टक्कर
उदयपुर, मोहन लाल सुखाडियाविश्व विद्यालय एवं महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय में शनिवार को 18 वे छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। चुनाव के दौरान नये विद्यार्थियों में मतदान के प्रति रूझान कम देखा गया। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्र संघ के चुनाव में छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी अमित पालीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी जितेन्द्रसिंह शक्तावत को 648 मतों से परास्त किया वहीं एन एस यु आई प्रत्याशी श्रीकांत श्रीवास्तव 544 वोटों में ही सिमट गया।
शनिवार को सम्पन्न मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय केन्द्रीय छात्र संघ के चुनाव में छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी अमित पालीवाल ने विजयी पताका फहराते हुए विद्यार्थी परिषद एवं एन एस यू आई को शिकस्त दे दी। पालीवाल को 2434 मत मिले जबकि विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी शत्त*ावत को 1786 मतों पर संतोष करना पडा। इस दौर में एन एस यु आई को करारी हार का मुंह देखना पडा जहां उसका प्रत्याशी श्रीवास्तव मात्र 544 वोटों में ही सिमट गया।
उपाध्यक्ष पद पर सीधे मुकाबले में विद्यार्थी परिषद की सुरभि जैन 434 मतों से विजयी हुई जबकि महासचिव पद पर एन एस यू आई की सुधा जाट ने परचम लहराया वहीं संयुत्त* सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद का प्रत्याशी सुनिल कल्याणा 1068 मतों से विजयी हुआ।
कला महाविद्यालय: यहां पर एन एस यू आई प्रत्याशी प्रिंस चौधरी अध्यक्ष पद पर 686 मतों से विजयी हुआ जबकि महासचिव पद पर सिद्घार्थ सोनी ने जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर चन्द्रप्रकाश मेघवाल एवं संयुत्त* सचिव पद पर केसरसिंह देवडा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।
वाणिज्य महाविद्यालय: वाणिज्य महाविद्यालय अध्यक्ष पद पर निर्दलीय मयूर ध्वजसिंह ने 142 मतों से जीत दर्ज की। मयूर को 786 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी निशांत शर्मा को 644 मतों पर संतोष करना प$डा। उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश मेनारिया तथा महासचिव पद पर अविनाश यादव विजयी हुए। संयुत्त* सचिव पद पर गौरव सालवी निर्विरोध चुनेे जा चुके है।
विधि महाविद्यालय: विधि महाविद्यालय में अक्षय कुमार राणावत अध्यक्ष पद पर विजयी रहे राणावत को 234 मत मिले जबकि इसके निकटतम प्रत्याशी सूर्य सिंह बाघेला को 144 मत मिले इस प्रकार राणवत 85 मतों से जीते। यहां पर उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र रावत, महासिचव पद पर निधी तिवारी तथा संयुत्त* सचिव पद पर डालचन्द पूर्व मे ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।
विज्ञान महाविद्यालय: रोहित सुथार ने 53 मतों से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। बी एन महाविद्यालय में राजदीप सिंह राणावत तथा मीरा कन्या महाविद्यालय में अंजलि भाणावत अध्यक्ष चुनी गई।
इसी प्रकार महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ के चुनाव में राजस्थान कृषि महाविद्यालय के किशनलाल नागा अध्यक्ष चुने गये। जबकि महासचिव पद पर सीटीएई की रूचिका जैन एवं संयुत्त* सचिव पद पर सीडीएएप*सीटी की हर्षिता जैन विजयी रही।