उदयपुर, । मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग इसी सत्र से विश्वविद्यालय के वेब रेडियो की शुरुआत करेगा। यह प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा जो पत्रकारिता के विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए यह प्रसारण शुरु करेगा।
पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने बताया कि यह वेब रेडियो विश्वविद्यालय की वेब साइट mlsu.ac.in पर ही लाग आन करके देश दुनिया में सुना जा सकेगा। इस रेडियो पर प्रतिदिन सीमित समय के लिए प्रसारण किया जाएगा जिसे श्रोता तय समय के बाद भी रिकार्ड सेक्शन में जा कर सुन सकेंगे। इस रेडियो पर विश्वविद्यालय से जुडी जानकारियां, प्रोफेसर्स के साक्षात्कार, ज्ञान विज्ञान से जुडी जानकारियां तथा विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को इस प्रसाण के जरिए जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी। अभी भारत में वेब रेडियो पर बहुत कम काम हुआ है। पत्रकारिता विभाग की ओर से इस प्रसारण विधा पर शोध भी करवाया जा रहा है जो भविष्य के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मूलत: वेब रेडियो इंटरनेट फ्रिक्वेन्सी पर काम करता है। इसके लिए वेब राउटर का इस्तेमाल होता है जिससे एकाधिक श्रोता निर्बाध गति से प्रसारण को सुन सके। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने इस प्रकल्प पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में मीडिया अध्ययन को और प्रभावी बनाने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रो त्रिवेदी ने बताया कि इस प्रकल्प के बाद विश्वविद्यालय अपना वेब टेलीविजन चैनल और कम्यूनिटी एफएम रेडियो शुरु करने की दिशा में भी विचार करेगा। इससे दक्षिणी राजस्थान के विद्यार्थियों को इलेक्ट्रोनिक मीडिया का प्रायोगिक अनुभव प्राप्त हो सकेगा। पत्रकारिता विभाग ने पिछले सत्र में प्रायोगिक अनुभव के लिए अपना एक टेब्लोयड समाचार पत्र “कैम्पस न्यूज” शुरु किया था जिसका प्रकाशन इस वर्ष भी जारी रहेगा। इस समाचार पत्र के लिए पीजी डिप्लोमा के छात्र छात्राएं रिपोर्टर के तौर पर अपनी अपनी बीट पर काम करते है। अब वेब रेडियो के लिए भी इस सत्र के विद्यार्थी काम कर सकेंगे।