उदयपुर. सुखाडिय़ा विवि की छात्रसंघ कल्याण समिति की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में छात्रसंघ चुनावों में लिंगदोह कमेटी के नए नियमों की पालना नहीं होने को लेकर चर्चा की गई। इसके संबंध में यह स्पष्ट कर दिया गया कि छात्रसंघ चुनाव कभी भी हों, कमेटी के नियमों की पालना हमेशा की जानी चाहिए। छात्र चुनावों से पूर्व भी किसी तरह का खर्चा व कहीं भी पोस्टर चस्पां नहीं कर सकते और ना ही किसी अन्य तरह से प्रचार कर सकते हैं। प्रचार पर पाबंदी लगी रहेगी। ऐसा करने वाला छात्र किसी भी संगठन का होगा उसे अयोग्य करार दे दिया जाएगा। बैठक में छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव को लेकर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर छात्रसंघ अधिष्ठाता आनंद पालीवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू अहारी, आकांक्षा हेड़ा व अन्य संघटक कॉलेजों के छात्रसंघ अध्यक्ष मौजूद थे।
छात्रसंघ चुनाव कभी भी हों, प्रचार पर रहेगी पाबंदी
Date: