उदयपुर | लवली प्रोफेशनल यूनिर्वसिटी, जालंधर पंजाब की मेजबानी में 25 फरवरी से 4 मार्च तक जालंधर, पंजाब में आयोज्य अखिल भारतीय अंतर विष्वविद्यालयी मुक्केबाजी (पुरुष) प्रतियोगिता में शानदार प्रर्दषन करते हुए मोहन लाल सुखाड़िया विष्वविद्यालय के अमित चहल ने लाइट वेट ;60 ज्ञण्ळद्धभार वर्ग के पहिले राउण्ड में मिदेन, केरल विष्वविद्यालय, केरल दूसरे राउण्ड में उत्कर्श, वी.बी.पी.एच.यूनिर्वसिटी, तमिलनाडू, तीसरे राउण्ड में संजय,नार्थ महाराष्ट्र विष्वविद्यालय, जलगॉव तथा चौथे राउण्ड में ललित कुमार पंजाबी विष्वविद्यालय पटियाला के मुक्केबाजों को हराकर सेमीफाइनल में पहुॅंच कर अपना पदक पक्का किया।
जानकारी देते हुए क्रीड़ा मण्ड़ल के प्रभारी, डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया इसी प्रकार सुपर हैवीवेट ;90 भार वर्ग विष्वविद्यालय के संजीत सिंह ने पहिले राउण्ड में एकलव्य, पंजाब टेक्नीकल यूनिर्वसिटी जालंधर, को दूसरे राउण्ड में रत्नेष, एम.पी.के.वी.राउरी तथा तीसरे राउण्ड में मुंबई यूनिर्वसिटी, मुंबई के मुक्केबाजों को हराकर सेमीफाइनल में पहुॅंच कर अपना पदक पक्का किया।
अखिल भारतीय अंतर विष्वविद्यालयी मुक्केबाजी (पुरुश) प्रतियोगिता में सुविवि के दो पदक मिलना तय।
Date: