उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के एन.एस.एस के विद्यार्थियों ने कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थानी संस्कृति का परचम लहराया है। गत 24 से 30 दिसम्बर तक कर्नाटक सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं खेलकूद विभाग, राज्य एन.एस.एस. ईकाई बैंगलोर एवं मेंगलोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई तथा श्रीमुडबिद्री कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में दिल्ली,तमिलनाडु, कर्नाटक तथा राजस्थान के कुल 150 विद्यार्थियों एवं 10 कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया।
सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने पूरे राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थानी संस्कृति को राष्ट्रीय एकता शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने राजस्थानी – घूमर, कालबेलिया, तैरा ताली, म्हारा डाक बाबू ल्यो रे संदेशवाह, होलिया में उड़े रे गुलाल, म्हारे हिवड़े रो हार इत्यादि लोक नृत्य एवं लोक गीतों के माध्यम से कनार्टका में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में राजस्थानी संस्कृति को साकार किया। डॉं. सुरेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व में मयंक दोशी, मुकेश गोदारा, कृष्णकांत गहलोत, मूलचंद, भुवनेश सिनसिनवार, आशा जैन, प्रिया पहलवानी, ममता व्यास, सुमन राठौड़., वैशाली गुप्ता आदि ने भाग लिया।