उदयपुर। सुखाडिया यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों इस बार विधान सभा चुआव के चलते महत्वपूर्ण हो गए है। हर पार्टी यही चाहेगी कि उन्ही का प्रत्याशी अध्यक्ष बने जिससे कि युवा शक्ति विधान सभा चुनाव में फायदा पंहुचा सके लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी के कई विषय के परिणाम नहीं आने से छात्र संघ चुनाव पर संकट के बादल भी मंडरा रहे है। जहाँ एक और छात्र नेता इस बात को लेकर आशंकित है किचुनाव सरकार कराएगी या नहीं वही संभावित प्रत्याशी अभी से अपना पूरा जोर लगा रहे है और यूनिवर्सिटी के घटक कोलेजों में बड़े बड़े पोस्टर लगाये जा रहे है। नए आगंतुक छात्रों का स्वागत किया जा रहा है तो उनको आने वाली समस्याओं के लिए छात्र नेता अपने सारे काम छोड़ कर उनके समस्याएं निपटाने लगे हुए है।
छात्र संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक सूर्य प्रकाश सुहालका का मानना है कि इस बार अगर चुनाव होते है तो छात्र संघर्ष समिति का उम्मीदवार ही झितेगा क्यों कि संघर्ष समिति पिछले साल भर से छात्रों के हितो के लिए संघर्ष करती आरही है। और अभी हाल ही में ३० प्रतिशत सीट बढ़ने का श्रेय भी संघर्ष समिति को जाता है।छात्र संघर्ष समिति कि और से संभावित प्रत्याशी अमित पालीवाल व् देव प्रताप सिंह हो सकते है ।
एबीवीपी के वर्तमान अध्यक्ष पंकज बोराना भी चुनाव होने कि स्थिति में ए बी वी पी कि झीत मान रहे है। क्यों कि पिछले साल भर तक उन्होंने छात्र हितों कि बात कि है और उनके लिए संघर्ष किया है और केम्पस में छात्रों के लिए वाई फाई जेसी सुविधाओं का लाभ दिलवाने में योगदान रहा है। एबीवीपी कि तरफ से हिमांशु चौधरी के चुनाव लड़ने कि संभावना है ।
विधान सभा चुनाव को देखते हुए एन एस यु आई इस बार अपना पूरा जोर लगाएगी और इसीलिए पिछले महीने में ही एनएसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी उदयपुर का दौरा कर चुके है। एनएसयुआई के राज्य महामंत्री दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि इस बार एन एस यु आई कि झीत तय है चुनावन कि तैयारी में कार्यकर्त्ता जुटे हुए है। दिनेश भोई,सुधा जाट, व् वैभव उपाध्याय मुख्य दावेदारों में है।
कोलेजों में छाने लगा चुनावी रंग
Date:
badhia