उदयपुर। प्रतापगढ़ से अजेय विधायक नंदलाल मीणा ने तीन दिन तक धरने पर बैठने के बाद समझाइश करने पहुंचे एसपी और एडीएम को फटकार लगाते हुए नपुंसक कह दिया। मामला 12 दिन पूर्व हथुनिया थाना क्षेत्र के अवलेश्वर गांव में फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने का है। प्रतापगढ़ के गांधी चौराहे पर 10 दिन तक धरने पर बैठे लोगों के समर्थन में विधायक नंदलाल मीणा भी पिछले तीन दिन से धरने पर थे।
विधायक की फटकार सुनते रहे अधिकारी: विधायक नंदलाल मीणा ने एसपी प्रवीण शर्मा और एडीएम गंगासहाय को कार्रवाई नहीं करने पर नपुंसक कह दिया। दोनों अधिकारी समझाइश के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन विधायक ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था है ही नहीं और अधिकारी माफियाओं की गोद में बैठकर घूंस खा रहे हैं। जब प्रतापगढ़ के विधायक ने एसपी और एडीएम को भलाबुरा कहा, तो वहां मौजूद लोग अधिकारियों की खिल्ली उड़ा रहे थे। इतना ही नहीं आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम का करवेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को उन्होंने एडीएम गंगासहाय के लिए कहा कि इस मोटू का फोटो छापो अखबार में।
विधायक की फटकार और
अधिकारियों के जवाब
एडीएम गंगासहाय: गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है, जल्द ही सफल हो जाएंगे।
नन्दलाल: क्या प्रयास चल रहा है, समझौता कर लो…, तुमसे तो भड़वे, वकील अच्छे हैं।
नन्दलाल: कानून व्यवस्था सम्भाल रहे हो, तो गिरफ्तार कर लो हमको, वो तो तुम्हारे काकाजी लगते हैं, चौथ आ रही है न वहां से।
एसपी प्रवीण शर्मा: मैं तो सर आपके लिए नया हूं, मतलब प्रतापगढ़ जिले में तो…।
नन्दलाल: मैं किसी से बात ही नहीं करता, मैं जानता हूं कि तुम लोग नपुंसक हो, कुछ नहीं हो सकता तुमसे…, (अधिकारी चुप और सभी की हंसी फूट पड़ी।)
नंदलाल: अरे मीडिया वालों इस मोटू (एडीएम) का फोटों खींचों, जिन्होंने अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया। जनता को इनका फोटों खींच कर सूरत दिखाओ…।
विधायक ने एसपी व एडीएम को कहा नपुंसक
Date: