को एम.के. जैन क्लासेज में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि साहनी सा. (सिंध विद्या मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष), गिरिराज जी पाहुजा , (सिंध विद्या मंदिर ट्रस्ट – उपाध्यक्ष),एवं रमेष भूटानी . (नवभारत सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के प्राचार्य) थे । सभी अभिभावक गण ने विशय अध्यापक एवं विभागाध्यक्ष से अपने बच्चों की उन्नति के बारे में विचार विमर्ष किया । कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किये गये । जिसमें छात्र लक्ष्य से किर्तेष मेनारिया एवं छात्र लक्ष्य से वैषाली वारी को अधिकांष बार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया, साथ ही सर्वाधिक अनुषासित एवं 100
प्रतिषत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया । डॉ. एम.के. जैन द्वारा किये जा रहे सर्वोत्तम प्रयासों से अभिभावकों को अवगत कराया । विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद वचनों द्वारा लगातार परिश्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं
सम्पूर्ण के स्टाफ सदस्यों का परिचय करवाया ।साहनी सर द्वारा आर्षीवचन दिये गये । प्राचार्या महोदया डॉ. ऋतु वैश्णव द्वारा
धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
अध्यापक अभिभावक मिलन समारोह
Date: