सिद्धार्थ ने अपने लिए जो लक्ष्य तय किया उसे हासिल किया मगर यही एक्टर एक दिन की कड़ी मेहनत के बाद भी मिशन सपने के स्टूडियो में एंकर सोनाली बेंद्रे को अपना वेजिटेबल प्फ दिखाने में असमर्थ रहे। जब सिद्धार्थ से उनके द्वारा दिनभर बेची गई सब्जियों के नाम और दाम के बारे में पूछा गया तो सिद्धार्थ की बोलती बंद हो गई! जाहिर है कि इस ‘स्टूडेंट‘ को अपना वेजिटेबल प्फ बढ़ाने के लिए बंहुत कुछ सीखना होगा!
जब शर्मीले और कम बोलने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मिशन सपने पर सब्जी बेचने वाले का रोल स्वीकार करने का फैसला किया तो इससे कई लोगों को भारी आश्चर्य हुआ था। हरियाणा का जवान, राम लाल माउंट एवरेस्ट पर फतह करने के अपने सपने को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है। अपने परिवार के लिए वह अपने इस सपने को हकीकत में बदलना चाहता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा आज जिस मुकाम पर हैं, वो उन्होंने कई संघर्षों से गुजर कर पाया है, इसीलिए उनकी युवा राम लाल के साथ पूरी सहानुभूति है और इसलिए सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी मदद करने के लिए जरा भी नहीं हिचकिचाए।
हालांकि इस युवा अभिनेता में इस चुनौती को लेकर भरपूर जोश था और उन्होंने खुद को इस रोल के लिए तैयार भी कर लिया था मगर अफसोस की बात है कि वह सब्जी बेचने की पूरी जानकारी हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाये! अंधेरी मुंबई में एक सब्जी विक्रेता के स्टॉल पर बैठकर इस धंधे की शब्दावली उन्हें परेशान करती रही। लेकिन शायद सिद्धार्थ के दिमाग में राम लाल की मदद करने के लिए इससे भी बड़ा एजेंडा था ताकि वह राम लाल को उसके सपने के और करीब ले जा सकें। स्मार्ट पॉवर ने जल्द ही उनके स्टार पॉवर और शानदार व्यक्तित्व का इस्तेमाल करके इतना पैसा कमा लिया कि राम लाल और उनके परिवार को पर्याप्त मदद मिल सकें।
सिद्धार्थ मल्होत्रा वेजिटेबल प्फ टेस्ट में फेल हुए!
Date: