उदयपुर. नाइयों की तलाई स्थित ईडन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार से तीन दिवसीय मिनी ओलंपिक शुरू होगा। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। स्कूल की प्रधानाचार्या निशि भार्गव ने बताया कि इस दौरान चॉकलेट रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, रिबन रेस व फ्रेंडशिप रेस, फ्लावर रेस, गुब्बारे फोडऩा, लेमन व चम्मच रेस, शू रेस आदि होगी।
अंतिम दिन 22 दिसंबर को अभिभावकों को भी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अभिभावकों के लिए बैलून, लेमन, चम्मच, तीन टांग दौड़, म्यूजिकल व पार्सल गेम होगा।
20 से शुरू होगा मिनी ओलंपिक
Date: