उदयपुर दीपोत्सव के दिन शहर में दो स्थानों पर आग लग जाने से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। हिरणमगरी सेक्टर ११ में एक घर में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक वृद्घ को दम घुटने के कारण चिकित्सालय में भी भर्ती करवाना पडा था। वहीं छोटी ब्रहम्पुरी में भी एक बाईन्डिंग की दुकान मे आग लगने से लाखों रूपए की स्टेशनरी और मशीने जलकर नष्ट हो गया।
सूत्रों के अनुसार गुरबचनसिंह (७५) निवासी सेक्टर ११ दीपावली पर अपने घर में सो रहे थे। उनका परिवार दीपावली पर शहर की सजावट देखने के लिए गया था। पीछे से जिस कमरे में गुरबचनसिंह सो रहे थे उस कमरे के एसी में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे ए सी की गैस लीक होने लग गई और आग लगने से कमरे में धुआं भी भरना शुरू हो गया। यह देखकर पडोसियों ने गुरबचनसिंह के पुत्र सरदारसिंह को फोन किया। सरदारसिंह सूचना मिलते ही तत्काल घर पर आए और बेहोंश पडे गुरबचनसिंह को शहर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
इसी तरह सूरजपोल थाना क्षेत्र के छोटी ब्रहम्पुरी में ओमप्रकाश वया के मकान के नीचे ही स्थित इसी की ओम बाईन्डर और स्टेशनरी की दुकान है। दीपावली की रात्रि को इस दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में कागज ज्यादा होने के कारण कुछ ही देर पूरी दुकान जलने लगी। दुकान से धुआं उठता हुआ देखकर पडोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी। सूचन मिलने पर जैसे ही दुकान खोली तो अंदर से आग की जोरदार लपटे बाहर निकली। मौके पर आई दमकल की एक गाडी ने आग पर काबू पाया। इस आग से भी लाखों रूपए की स्टेशनरी, बाईन्डिंग की मशीने और बाईडिंग के लिए आई किताबें जलकर नष्ट हो गई।
photo – yash sharma