उदयपु, हिरणमगरी थाना पुलिस ने दम्पत्ति सहित सात जनों के खिलाफ दुगुना धन बनाने का झासा देकर लाखों की नकदी हडपने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राम मंदिर मोहल्ला बाला घाट एम पी निवासी संदीप कोठारी पुत्र प्रकाश चन्द्र कोठारी ने परिवाद जरिये आर के पुरम सवीना सेक्टर नो स्थित ग्रीन रिवोल्यवेशन मार्केटिंग प्रा लि, ग्रीन रायल रिवोल्यूशन प्रा लि कंपनी एवं संचालक विशाल पुत्र जुगलकिशोर दाडी, विक्रांत पुत्र जुगल किशोर, खुशबू पत्नी विशाल, द्रापदी पत्नी जुगलकिशार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि १५ मार्च १२ को आरोपियों से संपर्क होने पर कंपनी में इन्वेस्ट मेन्ट के जरिये कम समय में दुगुना धन कमाने की बात कहीं इस पर आरोपियों को ८० हजार रूपये नकदी एवं २ लाख ४० हजार रूपये बैंक जरिये भुगतान करने पर आरोपियों ने दस्तावेजों पर भुगतान करवाये। लेकिन निर्धारित समय पश्चात आरोपियों ने न तो नकदी का भुगतान किया न ही जमा धन लौटाया। इसी तरह अन्य मामले में बनेरावाला घाट एम पी निवासी धमेन्द्र पुत्र रामकिशन डोगरे ने भी आरोपियों के खिलाफ आरोपियों एवं विजया बैंक के उपर गांधी बांग महाराष्र्ट के सी ए नितिन एन भुसारी के खिलाफ ४० हजार रूपये की धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया।
दुगना धन बनाने का लालच दे कर लाखों की धोखाधडी
Date: