उदयपुर, सुखैर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियो के खिलाफ फर्जी तरीके से जमीन का विक्रय इकरार कर लाखों रूपये हडप धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शोभागपुरा निवासी धूलिराम पुत्र जेतराम डांगी, सी पी एस स्कूल के पास न्यू भूपालपुरा निवासी जमनालाल पुत्र रतनलाल माजली, ख्यालीलाल पुत्र रतनलाल ने परिवाद जरिये न्यू बेदला निवासी नमित शर्मा पुत्र हरिश चन्द्र शर्मा , जैन मंदिर के पास केशव नगर निवासी दिपेन्द्र पुत्र रामचन्द्र नागदा के खिलाप* मामला दर्ज करवाया। कि आरोपियों ने राजस्व ग्राम बेदला में स्थित भूखण्ड बताते हुए मूल खातेदार के पावर के आधार पर बेचने का विक्रय इकरान किया । इस पर आरोपियों ने धूलीराम से ५ नवंबर ११ को २ लाख, जमनालाल से १ अगस्त १२ को १ लाख, ख्यालीलाल से २ लाख रूपये एडवांस लिये। आरोपियों ने विक्रय इकरार के अनुसार निर्धारित समय पश्चात रजिस्ट्री नहीं करवाई। इस संबंध में प$डताल करने पर पता चला कि आरोपियों का उत्त* भूखण्ड से किसी प्रकार का स्वामीत्व नहीं होना पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इससे पूर्व आरापी बेदला निवासी महेश पुत्र किशनलाल, टेकरी निवासी माधुसिंह पुत्र बालूसिंह, भूपालपुरा निवासी वेणीराम पुत्र जंगनाथ लाखों रूपये नकदी वसूल वसूल कर धोखाध$डी कर चुके है। जिनके खिलाप* सुखेर पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधडी
Date: