उदयपुर, । सुखैर थाना पुलिस ने जी एन जी कम्पनी के पदाधिकारियों के खिलाफ इन्वेस्टमेन्ट कराने के नाम पर लाखों रूपये हडपने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों क अनुसार अमृत नगर बेदला रोड निवासी महेन्द्र पुत्र अर्जुनलाल जैन ने परिवाद जरिये उदयपुर निवासी नरपतसिंह राठोड, जयपुर स्थित जी एन जी फ्रेड्स कंपनी अधिकारी जयपुर निवासी भागचन्द, गंगानगर निवासी गुरूचरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि १६ नवंबर १० को आरोपी नरपत ने फोन कर अपनी कंपनी व पदाधिकारियों के संबंध में बताते हुए कंपनी में १० लाख ०७ हजार रूपये इन्वेस्टमेन्ट करने पर १० माह तक प्रति माह २ लाख ५० हजार रूपये रिटर्न देने की बात बताई। इस पर आरोपी के कहने पर १२ नवंबर १० को ४ लाख ५० हजार, २४ नवंबर १० को ७१ हजार रूपये, २५ नवंबर को ४ लाख रूपये आइ सी आई सी आई बैंक के खाते में जमा करवाई तथा ८६ हजार रूपये नरपत को नगद भुगतान किया। नकदी जमा करवाने के बाद लाभ नहीं आने पर आरोपियों से संपर्क किया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला।
धोखाधडी: प्रतापनगर थाना पुलिस ने राम कोलोनी निवासी वीरभान पुत्र निर्भयसिंह की रिपोर्ट पर बदमाश के खिलाफ धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया। जिसमें उसने बताया कि १६ मार्च १३ को समाचार पत्र (राष्ट्रदूत नहीं) में आठवी,दसवी उत्तीर्ण बेरोजगारों को ऋण दिलाने के अग्रवाल फायनेन्स लि का विज्ञापन प्रकाशित हुआ। जिसमें दिये नंबरों के आधार पर पवन नामक व्यक्ति से बात करने पर उसके कहे अनुसार २० मार्च १२ को भारतीय स्टेट बैंक में १५ हजार २३० रूपये जमा करवाने के बाद दुबारा संपर्क किया तो आरोपी का फ़ोन बंद मिला।