जनवरी में मेलबर्न विश्वविद्यालय ने शोध में पाया कि गाय का दूध एचआईवी के इलाज में मददगार हो सकता है। गर्भवती गाय को एचआईवी प्रोटीन का इंजेक्शन दिया गया।
प्रसव के बाद उसने जो दूध दिया वह उच्च स्तर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला था जो नवजात बछड़े को बीमारी से बचाता है। खास बात: इस दूध से बनीं क्रीम महिलाओं को यौन बीमारियों से दूर रखेगी।