उदयपुर. ऑटो वालों द्वारा छेड़छाड़ पर कार्यवाही और कॉलेज के बाहर बस स्टॉप की मांग सहित कई मांगों को लेकर एमजी कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज गेट बंद कर प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष डिंपल भावसार ने बताया कि लंबे समय से कॉलेज के बाहर खड़े हाने वाले ऑटो चालकों द्वारा कॉलेज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होती आ रही है। इस पर कार्यवाही और कॉलेज के बाहर बस स्टॉप की मांग सहित कई मांगों को लेकर एमजी कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज गेट बंद किया और नारेबाजी की। भावसार ने बताया कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक कॉलेज बंद रहेगा।
ऑटो चालकों द्वारा छेड़छाड़ से आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज गेट बंद कर की नारेबाजी और प्रदर्शन
Date: