उदयपुर . आखीरकार उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय में कोलेज प्रशासन और छात्रा संघ के बिच का विवाद कार्यकारणी की शपथ ग्रहण समारोह के साथ समाप्त हो गया। छात्राओं ने अपनी मांग के अनुरूप शपथ अपने माता पिता द्वारा ली।
उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रसंघ कार्यलय का उद्घाटन और कार्यकारिणी का शपथग्रहण शुक्रवार को आखिरकार शुक्रवार को हो ही गया। कार्यकारणी द्वारा अपने शपथग्रहण कार्यक्रम में कियी जनप्रतिनिधि को नही बुलाकर अपने माता-पिता द्वारा ही शपथ ली गयी। गौरतलब है कि कोलेज प्रशासन और छात्रासंघ अध्यक्ष डिम्पल भावसार के बिच इसी बात का विरोध था कि छात्राएं चाहती थी कि वे उनके माता पिता द्वारा शपथ लेना चाहती थी जब कि कोलेज प्रशासन ने छात्राओं की बात को दरकिनार करते हुए जनप्रतिनिधियों को बुला कर कार्यक्रम आयोजित कर दिया था जिसके बाद विरोध में छात्राओं ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर के शपथ नहीं ली थी, इस बात को लेकर बाद में भी दो बार कोलेज में हंगामा हो चुका है। अब कॉलेज प्राचार्य रामेश्वर आमेटा ने छात्रसंघ अध्यक्ष डिंपल भावसार और उनकी पूरी कार्यकारिणी को आयोजित कार्यक्रम में उनके माता-पिता की अध्यक्षता में शपथ दिलवाई। छात्रसंघ अध्यक्ष डिंपल भावसार ने बताया कि उनके लियें उनके माता-पिता से बढकर कोई भी कुछ नही है और पूरी कार्यकारिणी उनके साथ ही शपथ लेना चाह रही थीँ, लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार अन्य प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में शपथ दिलवाई जा रही थीँ इसीलिए कार्यरिणी द्वारा इससे पहले यह शपथग्रहण दो बार टाला गया था।
एमजी कॉलेज की छात्राओं ने ली अपने माता पिता से शपथ
Date: