उदयपुर. संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय मीरा कन्या महाविद्यालय में पहली बार केम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है । कोलेज में आईटी सेक्टर से जुडी १२ कम्पनियाँ आई हुई है । शनिवार को हुए केम्पस इंटर व्यू में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । केम्पस प्लेसमेंट को लेकर छात्राएं खासी उत्साहित नज़र आई । यह पहला मोका है जब मीरा कन्या महाविद्यालय में केम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है ।
१२ आई टी सेक्टर की कम्पनियाँ उदयपुर सहित राज्य भर से आई हुई है। शनिवार को हुए पहले दिन छात्राओं की तय्यारी और उत्साह को देख कर कंपनियों के प्रतिनिधियों का कहना है की । उन्हें चयन प्रक्रिया में काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी ।
खुद को बेहतर साबित करने के फेर में इन छात्राओं ने भी जबरदस्त तैयारियां की है। इंटरव्यू के दौरान अपनी बारी का इंतजार करने से पहले आईटी सेक्टर से जुड़े विभिन्न कंसेप्ट को भी क्लियर कर लिया था।
साक्षात्कार देकर आई एक छात्रा ने बताया कि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने काफी सामान्य प्रश्न पूछे हैं। उन्होंने राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, यहां के संचार माध्यम और प्रमुख कंपनियों की जानकारी के अतिरिक्त यहां के खान पान और रीति रिवाज से जुड़े प्रश्न पूछे।