उदयपुर, मीरा कन्या महा विद्यालय परिसर में सोमवार से मेवाड वीमेन्स क्रिकेट लीग मैच षुरू हुए,जिसमें प्रदेष की पांच टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराज षत्रुदमन सिंह षिवरती विद्यापीठ संस्थान की ओर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का यह दूसरा सेषन है। मैच आईपीएल के आधार पर 20-20 ऑवर के हो रहे हैं। सोमवार को इस लीग का उदघाटन हुआ जिसमें परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह,और रणजी विजेता विनीत सक्सैना मुख्यअतिथि थे। षहर के मीरा गर्ल्स कॉलेज के खेल मैदान में षुरू हुई इस लीग में पहले दिन अजमेर चैलेन्जर्स और वनस्थली रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें वनस्थली ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। यह प्रतियोगिता तीन फरवरी तक चलेगी।
मेवाड वीमेन्स क्रिकेट लीग
Date: