क्षत्रिय रत्न सम्मान समारोह का आयोजन
उदयपुर । प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें आगे बढने की प्रेरणा के साथ समाज को विभिन्न क्षेत्रों से नई-नई प्रतिभाएं मिलती है। शिक्षा और संगठन से ही समाज संगठित व् जागरूक होता है और विकास की और अग्रसर रहता है। समाज को आगे बढ़ाने में युवाओं की सक्रियता बहुत जरूरी है। किसी भी समाज की प्रगति उसकी युवा टीम पर निर्भर होती है,युवा पीढ़ी ही देश की भविष्य निर्माता है उक्त विचार राजस्थान हाइकोर्ट के न्यायाधीश रामचंद्र सिंह झाला ने शनिवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान की और से मीरा मेदपाट भवन चित्रकूट नगर में आयोजित प्रथम क्षत्रिय रत्न सम्मान समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहां की बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए क्षत्रिय समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। बुजुर्गों का सम्मान करने की परंपरा को जीवंत रखकर समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रावत मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहा कि समाज में बहुत सी प्रतिभाएं मौजूद है लेकिन सुविधाओं और साधनों के अभाव में वो संघर्षरत है उनकी सुविधाओं के लिए महासभा द्वारा इन प्रतिभाओं को संसाधनों की पूर्ति में सहयोग किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही देश के विकास में सहयोगी हो सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज के विकास के लिए हमें निजी स्वार्थ से उपर उठकर कार्य करना होगा। समारोह में क्षत्रिय समाज के राजनीतिक,सामाजिक,प्रशासनिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती श्यामा कुमारी सेंगर, वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर,देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, भूपाल नोबल्स संस्थान के पूर्व निदेशक तेजसिंह बांसी,भारतीय सेना के रि लेफ्टिनेंट जनरल एन के सिंह, प्रशासनिक सेवा के डॉ भोपाल सिंह चुंडावत, शिक्षाविद डॉ औंकार सिंह राठौड़, समाजसेवी भारत सिंह सिसोदिया व् सज्जन सिंह राणावत को शॉल,सम्मान पत्र प्रदान कर “क्षत्रिय रत्न सम्मान” से नवाजा गया। महासभा के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत और महामंत्री तनवीर सिंह कृष्णावत ने अतिथियों का स्वागत किया,समारोह में न्यायाधीश रामचंद्र सिंह झाला का नागरिक अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, डॉ दरियाव सिंह चुंडावत,चंद्रगुप्त सिंह चौहान, खीम सिंह कितावत,कुंदन सिंह मुरोली,राजेंद्र सिंह सिसोदिया,भोपाल सिंह,डी डी सिंह ,गुमान सिंह ,अशोक सिंह मेतवाला सहित सैंकड़ो समाजजन मौजूद थे।समारोह में क्षत्रिय समाज की महिलाएं भी मौजूद थी
दिसम्बर में होगा महा सम्मलेन– मेवाड़ क्षत्रिय महासभा का संभाग स्तरीय सम्मलेन आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होगा जिसमें संभाग से 40 हजार से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग हिस्सा लेंगे।