उदयपुर । मेवाड क्षत्रिय महासभा उदयपुर शहर की बैठक सोमवार को बी एन स्कूल परिसर मे प्रताप जयन्ति समारोह को लेकर हुई । बैठकी अध्यक्षता पूर्व प्रबन्ध निदेशक मनोहर सिंह कृष्णावत, मुख्य अतिथि पूर्व प्रबन्धक निदेशक तेज सिंह बान्सी, विशिष्ठ अतिथि रणधीर सिंह चन्देला ने की । शहर अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि मेवाड क्षत्रिय महासभा का मेवाड क्षत्रिय युवा मोर्चा का गठान (हरावल दस्ता) का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जितेन्द्र पाल सिंह चुण्डावत, उपाध्यक्ष हितेन्द्र सिंह चुण्डावत, उपदेश सिंह चुण्डावत, महामंत्री देशराज सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री धिरेन्द्र सिंह सिसोदिया, संगठन मंत्री दशरथ सिंह देवडा, शिवराज सिंह सारंगदेवोत, मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह राणावत को मनोनित किया गया ं । नगर निगम उदयपुर तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 20 मई को होने वाले वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती पर युवा मोर्चा गॉव-गॉव, ढाणी- ढाणी जाकर महाराणा प्रताप जयन्ति के लिये आम जनता को आमंत्रित करेगा । बैठक में शेर सिंह चौहान, दिलीप सिंह बान्सी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, राजेन्द्र सिंह ताणा, भवानी प्रताप सिंह ताणा, गजेन्द्र सिंह शक्तावत, कुलदीप सिंह झाला, पुष्पेन्द्र सिंह नरूका, लोकेन्द्र सिंह चुण्डावत, नरपत सिंह चुण्डावत, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, सहित अनेक मेवाड क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मेवाड क्षत्रिय युवा मोर्चा का गठन
Date: