पर्यटन विकास के लिए उपयोगी साबित होगा हॉर्स शो – जिला कलक्टर
उदयपुर, मारवाड़ी नस्ल के अश्वों के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास को लेकर मेवाड़ महोत्सव कार्यक्रमों की कड़ी में उदयपुर में पहली बार आयोजित हॉर्स शो ने जहॉ शहरवासियों को खासा आकर्षित किया है वहीं इस आयोजन से पर्यटन विकास में भी यह उपयोगी साबित होगा।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के साझे प्रयासों से आयोजित इस अनूठे आयोजन से अश्व प्रेमियों, अश्व मालिकों एवं शहरवासियों के मन में उत्साह है। पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ.सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया िक इस हॉर्स शौ में मारवाड़ी, नुकरा एवं विविध प्रजाति के करीब 120 घोड़े-घोड़ियां भाग ले रही हैं। उदयपुर सहित विजयनगर, गोगुन्दा, सावा(चितौड़गढ) आदि क्षेत्रों के अश्वपालक लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अश्व नृत्य, अश्व सजावट, अश्व करतब जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
मेवाड़ महोत्सव 2014
Date: