उदयपुर। उदयपुर की युवा कहानीकार रीना मेनारिया को चूरू में रविवार को कमला गोयंका फाउंडेशन, मुंबई की तरफ से आयोजित एक समारोह में ‘किशोर कल्पनाकांत युवा साहित्यकार पुरस्कारञ्ज प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें पांच हजार रुपए, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल प्रदान किया गया और ताज पहनाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सहयोग से प्रकाशित रीना मेनारिया की नवीनतम राजस्थानी कृति ‘तकदीर रा आंकÓ का विमोचन भी हुआ। समारोह में राजस्थानी भाषा और साहित्य के उन्नयन और प्रोत्साहन पर जोर दिया गया। मुख्य वक्ता प्रो$ आई दानसिंह भाटी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मंगत बादल थे। फाउंडेशन के न्यासी श्याम सुंदर गोयंका ने न्यास के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चूरू सहित राजस्थान के जाने-माने साहित्यकार भी मौजूद रहे।