अम्मा जी उर्फ मेघना मलिक कलर्स के जेडीजे से भारतीय टेलीविजन पर वापसी कर रही है। सौम्य और उत्कृष्ट मेघना प्रतिभागी के रूप में टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। यह वही मेघना है जो एनएआईडीएल में अम्मा जी के रूप में अपनी सराहनीय भूमिका के लिए जानी जाती हैं। हर प्रोजेक्ट को पूरे जुनून के साथ लेने वाली फिटनेस की शौकीन मेघना को धारावाहिक में डांसिंग के सूक्ष्म भेद जानने की आशा है ।