उदयपुर, जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के कागमदारडा गांव में मंगलवार को प्रेमिका से मिलने आए उदयपुर मल्लातलाई निवासी युवक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर खमनोर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटना को लेकर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार उदयपुर के मुल्लातलाई निवासी कालु उर्फ नूर मोहम्मद (३५) पुत्र दीन मोहम्मद का विगत कुछ समय से मूलत: सेमल ग्राम पंचायत के कागमदारडा गांव निवासी विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया गया कि उक्त विवाहिता का पांच वर्ष पूर्व ही नेतावतो का गुढा में शादी हुई थी तथा वह अपने पति के साथ उदयपुर में ही रह रही थी। इसी दौरान कालू उर्फ नूर मोहम्मद से सम्पर्क हुआ था। पुलिस के अनुसार दस दिन पूर्व विवाहिता उदयपुर से नेतावतो का गुढा तथा हाल ही में अपने पीहर कागमदारडा गांव आई थी। इसकी सूचना पर कालू मंगलवार को प्रेमिका से मिलने के लिये कागमदारडा आया। बताया गया कि यहां आने के बाद कालू अपनी प्रेमिका को जबरन ले जाने लगा तो विवाहिता की मां ने उसका विरोध करते हुए उसे एक कमरे में बंद कर दिया। और इसके बाद उदयपुर में ही अन्य व्यवसाय में लगे विवाहिता के पिता पृथ्वी सिंह व भाई इंदर सिंह को सूचना दी।
बताया गया कि सूचना मिलने पर दोनों करीब साढे तीन बजे कागमदारडा पहुंचे और कालू को बंद कमरे से बाहर निकाला तो कालू ने अपने पास मौजूद रिवॉल्वरनुमा हथियार को पृथ्वी सिंह व इंदर सिंह पर तान दिया। बचाव के तौर पर उन्होंने कूंट से वार किया जिससे कालू का हाथ कट गया और इसके बाद कूंट से सिर पर वार किया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।