उदयपुर, । उदयपुर केमिस्ट ऑर्गनाईजेशन की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में शुक्रवार को आयोजित बंद के आव्हान के तहत तैयारियां की गई। इसको लेकर संगठन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
बैठक दोपहर १ बजे सामर ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर, ष्याम प्लाजा, हजारेष्वर कालोनी उदयपुर, संगठन के अध्यक्ष्लाजपत राय बजाज कि अध्यक्षता में आयोजित कि गई। बैठक में सचिव दिलीप सामर ने बताया कि शुक्रवार के राष्ट्रव्यापी बन्द को सफल बनाने कि सम्पूर्ण तैयारी कर ली है, इसके लिए आज शहर के विभिन्न क्षेत्रो के दवा व्यापारियो को, गठित टीमों ने सम्पर्क कर उन्हे अवगत कराया कि सरकार की दमनकारी नितियों से आने वाला समय दवा व्यापारियो के लिए कितना घातक सिद्घ होगा। इसके लिए आज से समस्त दवा व्यापारियो को एकजुट होकर सरकार से लडने की आवष्यकता है। सरकार में बेठे हुए नुमाईन्दे विभिन्न कम्पनियों के दबाव में आकर थोक एंव खुदरा दवा व्यापारियो को फसांने का काम कर रहे है।
सामर ने बताया कि सम्पूर्ण दवाईयों का उत्पादन कम्पनियो के द्वारा करवाया जाता है, ओर उस उत्पादन का बैच अथवा नकली होना पाया जाता है तो दोशी थोक एंव खुदरा दवा व्यापारी क्यों होगा? जबकि इसकी जिम्मेवार कम्पनी है। नए कानून २००८ के प्रावधान के अनुसार प्रारंभिक तौर पर थोक एंव खुदरा दवा व्यापारियो को दोशी होना बताया गया है, जबकि सम्पूर्ण जिम्मेवारी उत्पादन करने वाली कम्पनीयां है । ऐसा अन्याय पूर्ण निर्णय क्यों लिया गया इसको बदला जाए।
सामर ने बताया कि इसी के साथ विभिन्न कम्पनीयां अपना मुनाफा कम नही करना चाहती है ओर न ही सरकार अपना टैक्स कम कर आमजन को राहत देना चाहती है और दमनकारी निति के तौर पर खुदरा एंव थोक व्यापारियों पर नजर गढाए हुए है। अत: सरकार को इस पर पुन: विचार करना चाहिए जिससे व्यापारी अपने व्यापार को सुव्यवस्थित कर सके।
बैठक में मिडिया प्रभारी देवीलाल सालवी ने बताया कि दवा व्यवसाय के कानून के तहत अनिवार्य रुप से फार्मासिस्ट होना आवष्यक है जिसकी हम सभी पालना करते आए है परन्तु वर्तमान समय में जो लम्बे समय से व्यापार कर रहें है वह अपनी दुकानो पर एक से अधिक फार्मासिस्ट नही रख सकते है इसके लिए सरकार से मांग करते हे कि ऐसे व्यापारियो को जिनके परिवार मे फार्मासिस्ट अब बनना मुनासिब नही है उन्हे पत्राचार के माध्यम से निर्धारिर्त िषक्षा के अनुरुप सुविधा देते हुए फार्मासिस्ट बनाए जाएं क्योंकि सरकार ने समय -समय पर संविदा पर रखे गए संविदाकर्मीयों को स्थाई नियुक्तियां दे रखी है। नियुक्तियों के पष्चात् उन्हें पत्राचार से पूर्ण पात्रता प्रदान की है। ऐसा प्रावधान हमारे लिए भी लागु किया जाए जिससे हमारे यहां फार्मासिस्ट की उचित समस्या का निराकरण हो सकेगा, नही तो आने वाले समय में कई व्यापारियों को अपनी दुकाने बन्द करनी पडेगी।
बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष राजीव मेहता बताया कि बन्द पूर्ण रुप से २४ घटों के लिए होगा जो कल रात्री १२ बजे तक रहेगा।
बैठक में संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारी गण ने शहर के सभी दवा विक्रेताओं को रैली में शामिल होने का आवाह्मन करते हुए प्रात: ९ बजे, हास्पीटल रोड पर एकत्रित होने का अनुरोध किया है।