udaipur खेरवाड़ा मेवाड़ भील कौर (एमबीसी) के क्वार्टर गार्ड की शुक्रवार रात ड्यूटी के दौरान सर्विस बंदूक चलने से मौत हो गई। गोली टोड़ी के नीचे से चली और खोपड़ी फाड़ते हुए बाहर निकल गई। जानकारी के अनुसार क्वार्टर गार्ड रमेश लाल मीणा निवासी पारेई (परसाद) शुक्रवार रात आठ से दस बजे की ड्यूटी पर चढ़ा था। उसने डबल गार्ड में से सेकंड गार्ड के रूप में गौतमलाल से चार्ज लिया था।
पहला गार्ड खाना खाने चला गया, जबकि दूसरे गार्ड क्वार्टर में आराम कर रहे थे। करीब दस मिनिट बाद ही धमाके की आवाज सुनाई दी। इसपर क्वार्टर में मौजूद संतरी थावरचंद, अरविंद और कालूलाल बाहर आए तो रमेश लाल जमीन पर गिरा हुआ मिला, और उसकी खोपड़ी फटी हुई थी। बंदूक नजदीक में ही पड़ी थी। इसकी सूचना साढ़े आठ बजे थाने पर दी गई जिसपर पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में लिया। बताया गया कि उसके पास एसएलआर बंदूक थी, जिसकी फायरिंग से यह हादसा हुआ। रात में ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई तब तक शव मौके पर ही रखे रखा।
एमबीसी गार्ड की बंदूक चली, खोपड़ी फटी
Date: