श्रमिकों ने रैली निकाली, मई दिवस को ललकार दिवस के रूप में मनाया

Date:

6005_65उदयपुर. केंद्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति एवं सीटू के तत्वावधान में गुरुवार को मई दिवस को ललकार दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर श्रमिक सभा में तब्दील हुई। रैली टाउन हाल से सूरजपोल, झीणीरेत, धानमंडी, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पहुंची। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति के संयोजक पी.एस.खींची ने कहा कि केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ श्रमिक एक है और उनकी जुबान पर ललकार है।

सीटू के बीएल सिंघवी, पीएल श्रीमाली, मोहनलाल खोखावत, राजेश सिंघवी, मदन सिंघाडिय़ा, एटक के मेघराज तावड़, जीवन बीमा निगम के मोहनलाल सियाल, मुनव्वर खां आदि ने श्रमिकों के हितों पर ध्यान आकृष्ट किया।

शहीदों को नमन
नॉदर्न जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन मंडल समिति के तत्वावधान में उदयपुर मंडल की समस्त शाखाओं के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा आयोजित सभा में शहीदों को नमन किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। दक्षिणी राजस्थान मजदूर यूनियन, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) आदि द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जेल में मनाया जश्ने गरीब नवाज
सेंट्रल जेल में जग नागरिक सेवा समिति की ओर से गुरुवार को जश्ने गरीब नवाज मनाया गया। असलम शाबरी एवं पार्टी ने कव्वाली में कौमी एकता और मनकबत ए गरीब नवाज के कलाम पढ़कर जेल के माहौल में प्रसन्नता भर दी। हर कलाम सुनकर बंदियों ने तालियां बजाकर कव्वालों की हौसला अफजाई की। मनकबत ए गरीब नवाज …लेते ही नाम ख्वाजा कलाम पढ़ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी, जेलर श्रवण लाल, पृथ्वी सिंह, फादर नॉर्बट, समिति अध्यक्ष अख्तर अली, शहर अध्यक्ष रऊफ भाई, यूथ अध्यक्ष रफीक खान, के आर सिद्दिकी उपस्थित हुए।

बीओआई ने मनाया श्रमिक दिवस: बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं द्वारा देहलीगेट स्थित मुख्य शाखा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कर्मचारियों ने श्रमिकों के हितों पर प्रकाश डालते हुए श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बैंक की समस्त शाखाओं के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related