उदयपुर, दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) की इकाई स्टुडेन्ट वेलफेयर सोसायटी की जानिब से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाये जा रहे जश्न-ए-विलादते मौला अली (अ.स.) के मौके पर बुधवार को बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ कम्युनिटी हॉल में केलीग्राफी, आर्ट और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें मौला अली के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताये नैकी के रास्ते पर चलने का आव्हान किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रोफेसर तनवीर आलम ने किया।
यह जानकारी देते हुए स्टुडेन्ट वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता अली असगर बोहरा ने बताया कि जश्ने-ए-विलादत के मौके पर 28 मई को मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जबकि बुधवार 29 मई मॉडल प्रदर्शनी का आयोजित की गई जो गुरूवार को भी जारी रहेगी। प्रदर्शनी को देखकर समाज के लोगों ने बच्चों द्वारा किये गये प्रयासों की खुब सराहना की। शुक्रवार 31 मई को तकरीर व मनकबत प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जबकि 1 जून को फाईनल क्विज़ कम्पीटीशन, पारितोषिक वितरण व समापन समारोह आयोजित किया जावेगा।