धानमंडी पुलिस ने नरेश हरिजन को किया गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार
उदयपुर। पिछले दिनों शास्त्री सर्कल स्थित एक शोरूम में हिस्ट्रीशीटर प्रवीण पालीवाल की हत्या के मास्टर माइंड नरेश हरिजन को धानमंडी पुलिस ने कीर की चौकी से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को दो अन्य आरोपियों की तलाश है, जबकि दो अरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस के अनुसार प्रवीण पालीवाल की हत्या की योजना नाड़ाखाड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन ने बनाई थी। योजना के अनुसार नरेश हरिजन का भतीजा साहिल हरिजन, करणसिंह, चंचल महाराज, दलपतसिंह ने रैकी कर प्रवीण का पीछा किया और होली की शाम शास्त्री सर्कल स्थित स्टारलाइन शोरूम में गोलियां बरसाईं। इसमें प्रवीण की मौत हो गई, जबकि उसका साथी विजेंद्रसिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस मामले में पुलिस ने साहिल हरिजन और करणसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि चंचल महाराज और दलपतसिंह की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि दलपतसिंह ने ही प्रवीण की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार इस वारदात के बाद नरेश हरिजन चित्तौड़ जिले के कीर की चौकी में अपने रिश्तेदारों के वहां जाकर छुप गया, जहां से उसे आज सुबह गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि नरेश हरिजन सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या सहित अन्य अपराधों में ३२ मुकदमें दर्ज है।
वर्चस्व की लड़ाई में मारा गया प्रवीण
प्रवीण पालीवाल और नरेश हरिजन के बीच २००५ से रंजिश चली आ रही थी। नरेश हरिजन और नाड़ाखाड़ा निवासी भपेश रावल के बीच दुश्मनी थी और प्रवीण भूपेश के साथ रहता था। इसके बाद जेल में भी प्रवीण और नरेश के बीच किसी बात को लेकर मारपीट और कहासुनी हुई थी। प्रवीण ने साइफन से लेकर गोगुंदा तक के क्षेत्र में जमीनों का काम शुरू किया था। नरेश ने भी इसी क्षेत्र में जमीनों का काम शुरू किया। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। इसी बीच ११ फरवरी को नरेश हरिजन पर ईसवाल के पास हमला हुआ। इस हमले में प्रवीण शामिल नहीं था, लेकिन उस दौरान नरेश ने प्रवीण को वहां देखा था, तभी उसने प्रवीण की हत्या की साजिश रच डाली।
प्रवीण हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार
Date: