उदयपुर पूर्व पार्षद जाने माने पहलवान उस्ताद माणक कुमावत की प्रथम पुण्य तिथि पर उनको नमन कर याद किया चांदपोल गुरुदयाल वाटिका में पुष्पांजलि कर्यक्रम में शहर के खेल प्रेमी घनमान्य नागरिक राजनेतिक दलों के कार्यकर्ता परिवार के लोगो ने नमन कर पुष्पांजलि कर याद किया इस अवसर पैर गोपाल शर्मा पार्षद अजय पोरवाल धर्मेन्द राजोरा डॉ दिलीप सिंह चोहान जाजी मेगवाल श्याम कुमावत किशन मेगवाल अमृत जेठी चन्द्र शेकर कुमावत लोकेश अजमेरा सुरेन्द्र सिंह सत्यनारायण राव डुगर सिंह उपस्थित थे डॉ दिलीप सिंह चोहान